बिलरियागंज आज़मगढ़: बाईपास विद्युत चोरी मेंआठ लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज

बिलरियागंज/ आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज के हाइडिल क्षेत्र में बिलरियागंज बाजार में बिजली विभाग मार्निंग रेड छापा अभियान के तहत उपभोक्ताओं के मकानों के चेकिंग के लिए जिसमें मीटर बाईपास बिधुत चोरी में आठ लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है जिसमें दस उपभोक्ताओं के परिसर में मीटर लगवाया गया तथा नौ लोगों के कनैक्शन विधुत बिल बकाया होने पर कनेक्सन काटा गया चेकिंग अभियान उप खंड अधिकारी शिवानंद सिंह नेतृत्व में चलाया गया मौके पर जेई आषुतोष सिंह यादव , रोहतास कुंवर महेंद्र कुमार ,मंजय कुमार, कमलेश यादव, खलीलुर्रहमान, दिनेश, आदि उपस्थित रहे वहीं जेई आषुतोष सिंह यादव से पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह बताया गया कि यह अभियान हमेशा चलता रहेगा अतः क्षेत्र के उपभोक्ता अपने बकाया बिल का भुगतान करे अन्यथा कानूनी कार्रवाई के लिए हमें बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी उपभोक्ताओं की होगी वहीं सरचार्ज माफी योजना चालू है कृपया उसका लाभ ले और चोरी की विधुत का उपयोग ना करें जिसके पास कनेक्सन नहीं है वह जल्द से जल्द कनेक्सन ले ले

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>विभिन्‍न स्‍थानों पर ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण रेलगाडियॉं अस्‍थाई रूप से रदद्/आंशिक रूप से रदद्/मार्ग परिवर्तन/समय पुर्ननिर्धारित/रेलगाडियों को मार्ग में रोक कर चलाना</em>

Thu Jun 2 , 2022
फिरोजपुर 02 जून [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलवे इन्‍फ्रास्‍ट्रैक्‍चर को सुदृढ़ करने हेतु रेलवे द्वारा विभिन्‍न स्‍थानों पर ट्रैफिक ब्‍लॉक लिये जायेंगें । परिणामस्‍वरूप निम्‍नलिखित रेलगाडि़यॉं निम्‍नानुसार अस्‍थाई रूप से प्रभावित रहेंगी:-रेलगाडि़यां रदद्दिनांक 02.06.2022 एवं 03.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04449 […]

You May Like

Breaking News

advertisement