अज्ञात कारणों से लगी आग करीब 25 बीघे फसल जलकर खाक

अज्ञात कारणों से लगी आग करीब 25 बीघे फसल जलकर खाक विवेक जायसवाल की रिपोर्ट। अतरौलिया आजमगढ़
दीदारगंज थाना क्षेत्र के निकासीपुर ,बनगांव मखदुमपुर गांव में अज्ञात कारणों से लगी गेहूं के खेतों में आग के कारण करीब दोनों गांव की सटी सीमा पर 25 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई , दोनों गांव के ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तो बचे हुए खेतों में खड़ी फसल किसी तरह से बच पाई किसानों ने राहत की सांस ली मौके पर उप जिलाधिकारी मार्टीनगंज दिनेश कुमार मिश्रा एवं थानाध्यक्ष दीदारगंज संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचने के 2 घंटे देरी से लालगंज से दमकल कर्मियों की दो गाड़ियां पहुंची सड़क के किनारे गेहूं की बालियों की राख से उठ रहे धुंआ को बुझाने का काम किया । ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय से दमकल विभाग की गाड़ी पहुंच गई होती तो शायद हम लोगों की गेहूं की खड़ी फसल बच सकती थी अगलगी के शिकार हुए में महेन्द्र सिंह , भूपनरायन सिंह , हरिवंश सिंह , राजेश सिंह , नंदलाल , दीप चंद गुप्ता , मोहम्मद अबरार अहमद और अन्य लोगों के भी गेहूं जले हैं जिनका नाम स्पष्ट नहीं हो पाया मौके पर दोनों गांव के सर्किल राजस्व कर्मी पहुंचकर के खेतों के रकबे का मुआयना कर रहे थे ।उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि किसानों की जली फसलों की भरपाई केलिए अति सीघ्र कोशिश की जायेगी ।
बताते चलें कि आग लगी की होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए तत्कालीन विधायक के प्रयास से मार्टीनगंज के सुरहन गांव में फायर स्टेशन बन कर पूर्णरूपेण तैयार है लेकिन जिले के अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण मार्टीनगंज क्षेत्र की जनता को अग्नि का कहर झेलना पड़ रहा है जसकी वजह से ग्रामीणों में.रोष व्याप्त है ।। संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना के चलते आजमगढ़ जनपद में भी लगा रात्रि

Sun Apr 11 , 2021
 कोरोना के चलते आजमगढ़ जनपद में भी लगा रात्रि कर्फ्यू विवेक जायसवाल की रिपोर्ट। अतरौलिया आजमगढ़। 11 अप्रैल– जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने कहा कि कोविड-19 वायरस जनित महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु स्थानीय प्रतिबंध लगाये जाने सम्बंधी प्राविधान के अनुपालन में जनपद आजमगढ़ में कोविड-19 के संक्रमण के प्रकरणों […]

You May Like

advertisement