फिरोजपुर मंडल द्वारा त्यौहारों के मद्देनज़र रेलयात्रियों की सुविधा के लिए 9 स्पेतशल रेलगाडि़यों का संचालन

फिरोजपुर 9 नवंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

फिरोजपुर मंडल द्वारा त्योहारों के मद्देनजर रेलगाड़ियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन
दिनांक 03 नवम्बर से 08 नवम्बर 2021 के बीच किया गया। जम्मूलतवी से कटिहार के लिए 6 त्यौहार स्पेएशल रेलगाड़ियाँ तथा अमृतसर से बनमनखी के लिए 3 त्यौहार स्पेशल रेलगाडि़यों का संचालन किया गया। इनके अलावा रेलयात्रियों की भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए अमृतसर से जयनगर तथा न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली ट्रेनों में स्लीपर तथा सेकंड क्लास सिटींग (जनरल) के अतिरिक्त कोच भी लगाए गए। इन त्यौहार स्पेशल रेलगाडि़यों तथा ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोचों के माध्यम से लगभग 21,000 यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुँचाया गया।

फिरोजपुर मंडल द्वारा त्योहारों के कारण यात्रियों की सुविधा एवं भीड़ प्रबंधन हेतु अनेक कदम उठाए गए। त्यौहार स्पेशल गाड़ियों के बारे में स्टेशन पर लगे डिस्प्ले बोर्ड तथा जन उद्घोषणा प्रणाली पर लगातार उद्घोषणा की गयी। विभिन्न गाड़ियों में लगाए गए अतिरिक्त कोचों की जानकारी जन उद्घोषणा प्रणाली पर लगातार दी गयी। यात्रियों को टिकट लेने में कोई असुविधा ना हो, इसके लिए अतिरिक्त बुकिंग / रिजर्वेशन काउंटर खोले गए। स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन के लिए आरपीएफ के अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी लगाए गए। बिना टिकट यात्रा एवं इससे होने वाले राजस्व की नुकसान को नियंत्रित करने के लिए भी मंडल द्वारा विशेष प्रयास किए गए। साथ ही यात्रियों की  सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा भी किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक परिषद की वार्षिक बैठक सम्पन्न

Tue Nov 9 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने नवनियुक्त सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष डॉ. पीके वाजपेयी को दी बधाई।कुवि सांस्कृतिक परिषद संस्कृति के उत्थान के लिए निभा रही है अहम् भूमिकाः प्रो. सोमनाथ। कुरुक्षेत्र, 9 नवम्बर :- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक परिषद की […]

You May Like

Breaking News

advertisement