फिरोजपुर फाउंडेशन, फिरोजपुर लंगर सेवा एक कदम और आगे जरूरतमंद लोगों को पेट भर भोजन कराने की कोशिश में दिल्ली गेट फिरोजपुर पहुंच कर जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया:शैलेंद्र कुमार बबला

श्री मुकेश (जिम्मी) कक्कड़ ने कहा कि फिरोजपुर में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति बिना पेट भर खाना खाए ना सोए यह हमारा संकल्प है

फिरोजपुर 30 जून 2022
फिरोजपुर में एकलौती संस्था फिरोजपुर फाउंडेशन ,फिरोजपुर लंगर सेवा समाज सेवा में अग्रसर है फिरोजपुर में पिछले करीब 4 वर्षों से मुफ्त में जरूरतमंद लोगों को सिविल हॉस्पिटल ट्रामा वार्ड में जाकर लंगर बांटने का कार्य कर रही है अपने संकल्प को दोहराते हुए एक कदम और बढ़ाते हुए आज अमावस्या के उपलक्ष में दिल्ली गेट में भी जाकर जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया

श्री शैलेंद्र कुमार (बबला) ने बताया कि तकरीबन 750 आदमियों को इस संस्था द्वारा भोजन कराया जाता है जिसमें कुछ भिखारी, बुजुर्ग दंपतियाँ भी शामिल है जिनको उनके घरों तक लंगर भेजने का कार्य संस्था के सदस्य करते हैं खाने में रोजाना दाल चावल, खिचड़ी और प्रसादे परोसे जाते हैं डिसएबल बच्चों को दूध भी परोसा जाता है लंगर वितरण करने का समय दोपहर 12 बजे और शाम 7:00 बजे का रखा गया है

श्री मुकेश (जिम्मी) कक्कड़ ने बताया कि बढ़ती खाने की मांग को देखते हुए लंगर में और बढ़ोतरी की गई है उन्होंने यह भी कहा कि हमारा संकल्प है कि फिरोजपुर में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति बिना पेट भर खाना खाए ना सोए और कहा कि कोई भी दानी सज्जन अगर लंगर सेवा में अपनी सेवा निभाना चाहता है तो हमें संपर्क कर सकता है

श्री अशोक शर्मा और विशाल सेठी ने कहा कि भीषण गर्मी में भी हमारी टीम में सेवा का उत्साह जारी है फिरोजपुर फाउंडेशन के कार्य को देखते हुए लोक सेवा भाव के लिए निरंतर हमारे साथ जुड़ते जा रहे हैं

इस मौके पर श्री शैलेंद्र कुमार (बाबला), विशाल सेठी कुणाल सेठी, जिम्मी कक्कड़,पी सी कुमार, सुनील अरोड़ा, राजेंद्र ओबरॉय, राहुल ओबरॉय, विकास पासी इत्यादि ने लंगर बांटने की सेवा निभाई

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विजय दशमी पर पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार आयोजित करेगा प्रथम श्रीराम ग्लोबल अवार्ड

Thu Jun 30 , 2022
सेंट्रल डेस्क – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 अयोध्या विकास प्राधिकरण के गोरसरा शुक्ल में आयोजन।संकल्प दिवस पर भव्य कार्यक्रम। उत्तरप्रदेश अयोध्या : मात्र 1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से निर्माणाधीन स्थल पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिसर में प्रथम श्रीराम ग्लोबल अवार्ड का आयोजन आगामी पावन महापर्व विजय दशमी […]

You May Like

Breaking News

advertisement