रुद्रपुर उत्तराखंड:जिले में बना पहला बाल मित्र थाना एस एस पी ने किया उद्घाटन

रुद्रपुर: जनपद उधम सिंह नगर में पहले बाल मित्र थाने का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर,अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती ममता बोहरा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमित कुमार और कोतवाल विजेन्द्र शाह ने संयुक्त रूप से किया। जिले का पहला बाल मित्र थाना रुद्रपुर कोतवालवी में खोला गया है। जिसका आज उद्घाटन किया गया। यह बाल मित्र थाना बाल संरक्षण आयोग उतराखण्ड के अधीन काम करेगा। फिलहाल इस थाने की जिम्मेदारी रुद्रपुर कोतवालवी के प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र शाह को सौंपी गई है। वहीं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि बाल मित्र थाने के माध्यम से अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बाल उत्पीड़न से संबंधित मामलों का निवारण इस थाने में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों पर होने वाले अपराधों के प्रति यह थाना दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती ममता बोहरा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमित कुमार, कोतवाल रुद्रपुर विजेन्द्र शाह, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रवीण कुमार, बाजार चौकी प्रभारी पूरन सिंह, वेद प्रकाश, उप निरीक्षक राखी धौनी, एस एस पी के पेशकार सलाउद्दीन खा,आदि पुलिस अधिकारी कर्मी मौजूद थे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर उत्तराखंड :अनलाॅक प्रक्रिया के चलते एसडीएम, सीओ के साथ देवभूमि व्यापार मंडल ने की वार्ता

Wed Jun 30 , 2021
रुद्रपुर: करोना महामारी के बाद प्रदेश में हो रही अनलाॅक प्रक्रिया के साथ साथ गाइडलाइन का पालन व सावधानी बरतने के उद्देश्य को लेकर आज एसडीएम, सीओ व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुई। जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। बाजार में सोशल डिस्टेसिग का पालन, दुकानों […]

You May Like

advertisement