हरियाणा नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो एवं प्रयास संस्था द्वारा प्रथम नशा मुक्ति शिविर आयोजित

हरियाणा संपादक , वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष 9416191877

नशा छोड़ चुके अजय कुमार को किया सम्मानित।
नशे में ग्रस्त व्यक्ति के साथ करें सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार – राजेश कुमार डीएसपी।

कुरुक्षेत्र : गुरुद्वारा सिंह सभा पिपली में प्रयास संस्था द्वारा एक दिवसीय नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का शुभारम्भ हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय राजेश कुमार ने किया. उन्होंने शिविर के शुभारम्भ पर कहा कि समाज को नशा मुक्त करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। नशे में ग्रस्त व्यक्ति के साथ सहानुभूति के साथ व्यवहार सार्थक परिणाम उत्त्पन करने में सहायक सिद्ध होगा क्योंकि कोई भी व्यक्ति जन्म के समय नशा नहीं सीखता है। अनेक परिस्थितियों के वश होकर या कुसंग के कारण मानव नशा करता है. प्रयास संस्था शाखा कुरुक्षेत्र के प्रधान एवं हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि कुरुक्षेत्र ज़िले में यह प्रथम नशा मुक्ति शिविर हैं तथा 80 वां जागरूकता अभियान है. इतना ही नहीं अब तक प्रयास संस्था के प्रयासों से अनेक लोगों ने उपचार के पश्चात नशा छोड़ दिया है । लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल से डॉ. सुरेंद्र मंढ़ाण के नेतृत्व में भेजे गए विशेष काउंसलर करण सिंह, सेवानिवृत मुख्य तकनीकी अधिकारी नरेश सैनी आदि ने नशा छोड़ने के इच्छुक लोगों को उचित परामर्श और नियमित उपचार के लिए परामर्श दिया। प्रयास संस्था के प्रयास से नशा छोड़ चुके अजय कुमार को मुख्यातिथि द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त प्रयास संस्था के कार्यों में सहयोग के लिए इन्हे भी सम्मानित किया गया- राजकुमारी पंवार, नरेंद्र सिंह, कर्म चंद, सुरेंद्र कुमार, बबिता, बाबा गुरविंद्र सिंह, सेवानिवृत मुख्य तकनीकी अधिकारी नरेश सैनी, प्रवीण धीमान, आदेश कुमार, हरजीत आदि. कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ जीवन में नशा न करने का वचन दिया और नशा छोड़ने वालों की सुचना हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर पर देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ उप प्रधान डॉ. भारतेन्दु हरीश, महासचिव प्रोफेसर विवेक शर्मा, महासचिव रुमन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फोटोग्राफी में तकनीकी कौशल ज्ञान का होना बहुत जरूरीः प्रोफेसर सोमनाथ

Sat Oct 9 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष , 94161-91877 कलाकार बनने के लिए जिद एवं जुनून आवश्यक : गुरदीप।आजादी का अमृत महोत्सव के तहत् कुवि के ललित कला विभाग एवं कला उदय सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में ‘समकालीन फोटोग्राफी में नवीन प्रवृत्तियां’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय फोटोग्राफी कार्यशाला का […]

You May Like

Breaking News

advertisement