छत्तीसगढ़ में पहली घटना

जगनी पेट्रोल पंप और इंडियन ऑयल कंपनी की मिलीभगत

घरो के बोर पंप से आने लगी दुगंध लोग खरीदकर पानी पीने हुये मजबूर

पानी के इंफेक्शन से लोगों के जानमाल के साथ हो रहा खिल़वाड, कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा

जांजगीर- चांपा / जिला मुख्यालय के लिंक रोड में स्थित जगनी पेट्रोल से पिछले 5-6 माह से सार्वजनिक नल और निजी घरों के बोर में पेट्रोल मिश्रण पानी आ रहा है जिससे की मोहल्ले के लोगों को अपने निजी खर्च से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। जगनी पेट्रोल पंप के संचालक से कई बार मोहल्ले के लोगों से बातचीत हुआ था किंतु जगनी पेट्रोल पंप के संचालक के द्वारा मनमाने ढंग से पंप का संचालन करता रहा इसे लेकर मोहल्ले के लोगों ने अपनी आवाज जिला कलेक्टर महोदया तक पहुंचाई और ज्ञापन देकर ध्यान आकृश्ट कराया गया पूरे मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कैसे बीच शहर में जगनी पेट्रोल को संचालन करने की अनुमति दी गई जो जानमाल के साथ खिडवाड़ कर रहा है पानी में बहुत ज्यादा मात्रा में पेट्रोल का दुर्गन्ध आ रहा है ।
मोहल्ले के महिलाओं ने बताया कि जगनी पेट्रोल पंप के पानी से मिश्रण होने से लोगो के स्वस्थ पर भी बुरा असर पड रहा है खांसी, बुखार, पीलिया होने लोग ग्रस्त है, हम नहाकर भी निकलते है तो शरीर से पेट्रोल का दुर्गन्ध आती है हम महिलाये घर में गैस का उपयोग भी करते है इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता इससे पहले भी पेट्रोल में मिलावट को लेकर शिकायत इंडियन ऑयल से किया जा चुका है लेकिन शिकायत के बाद भी कुछ नही किया गया इससे पेटन्नेल पंप संचालक का हौसला बुलंद है हम सभी लोगो कि जिला कलेक्टर महोदया से विनम्र अनुरोध है कि जगनी पेटन्नेल पंप को शहर के अंदर संचालित न करने की कार्यवाही की जाये और दंडानामत्क कार्यवाही किया जाये।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>श्री कृष्ण मन्दिर सचदेवा मोहल्ला में सत्संग कर निकाली प्रभात फेरी</em>

Mon Mar 6 , 2023
श्री कृष्ण मन्दिर सचदेवा मोहल्ला में सत्संग कर निकाली प्रभात फेरी शहर में भजन संकीर्तन कर फूल बरसाते हुए होली का त्यौहार मनाया, अमृत वेला प्रभात संस्था के सदस्यों ने दिया जनसमाज को संदेश… सभ्य तरीके से भजन संकीर्तन कर मनाए होली का त्यौहार फूल बरसा शहर निवासियों ने किया […]

You May Like

Breaking News

advertisement