बिहार: पूर्णिया के प्रथम विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री बिहार सरकार स्वर्गीय कमल देव नारायण सिन्हा स्मृति टी -20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज (16/11/2022)खेला जाएगा

पूर्णिया के प्रथम विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री बिहार सरकार स्वर्गीय कमल देव नारायण सिन्हा स्मृति टी -20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज (16/11/2022)खेला जाएगा।

क्रिकेटर इलेवन ने स्कूल निदेशक इलेवन को 9 विकेट से हराकर फाइनल मुक़ाबला में प्रवेश किया।

क्रिकेटर इलेवन के मनीष ने 105 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर क्रिकेटर इलेवन को एकतरफा जीत दिलाई।

  पूर्णिया ।  पूर्णिया के प्रथम विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री बिहार सरकार स्वर्गीय कमल देव नारायण सिन्हा स्मृति टी -20 क्रिकेट प्रतियोगिता स्थानीय जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर में एस के मिशन स्कूल एवं हरिओम स्पोर्ट्स के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। पनोरमा ग्रुप के निदेशक श्री संजीव मिश्रा के द्वारा नगद पुरस्कार राशि दी जा रही है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दिनांक 16/11/2022 खेला जाएगा।
   क्रिकेट प्रशिक्षक व आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुक़ाबला तक पहुंचे हैं। काफी अनुशासित व्यवहार का सभी क्लबों ने परिचय दिया। जितनी भी तारीफ किया जाए वह कम है।
  प्रथम मुकाबला सुबह 10 बजे से स्कूल निदेशक इलेवन बनाम क्रिकेटर इलेवन के बीच खेला गया। स्कूल निदेशक इलेवन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया।  बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन बनाया। जिसमें डेविड दास ने 44 गेंदों में 78 रन एवं कप्तान निकेश गिलगाल ने 22 गेंदों में 48 रन महत्वपूर्ण योगदान दिया।
  क्रिकेटर इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए शुभम् कुमार 2 विकेट, रिषभ, विजय, प्रितम एवं प्रीतेश भारतीय बंटी ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
  201 रनों का पीछा करते हुए क्रिकेटर इलेवन ने 11 ओवर 2 गेंदों में 1 विकेट खोकर 204 रन बनाकर 9 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत में मनीष यादव ने 35 गेंदों में 105 रन की धमाकेदार शुरुआत की एवं अक्षय प्रियम ने 34 गेंदों में नाबाद 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
   स्कूल निदेशक इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान निकेश गिलगाल ने 1 मात्र विकेट प्राप्त किया।
     इस मैच के अंपायर मो नैय्यर अली  , एस एस प्रसाद पिंटू स्कोरर बिमल मुकेश थे।
     दूसरे मैच मिडिया इलेवन बनाम अधिवक्ता इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया। मिडिया इलेवन के कप्तान तहसीन टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 229 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें राजन यादव ने 30 गेंदों में 69 रन, अमन ने 39 गेंदों में 45 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
    अधिवक्ता इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए परितोष भारती ने 3 विकेट प्राप्त किया।
     विशाल 230 रनों का पीछा करते हुए अधिवक्ता इलेवन ने आल आउट हो कर मात्र 131 रन ही बना सकी। जिसमें शाह अली ने 26 गेंदों में 35 रन एवं गौतम वर्मा ने 29 गेंदों में 24 रन योगदान दिया।
   मिडिया इलेवन की और से गेंदबाजी करते हुए कुंदन ने 4 विकेट हासिल किया।
    इस मैच का अंपायर अजीत कुमार सिंह एवं सैयद जब्बार हुसैन स्कोरर अनमोल सिन्हा उदधोषक आदित्य कुमार थे।‌
     इस अवसर पर क्रिकेट प्रशिक्षक सह आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा,श्रीमती स्वाति बशंयत्री, अब्बू आलम,मंज़र मोहशिम, मिथिलेश कुमार राय, उमेश प्रसाद सिंह पुटू, एस एस सिंह गुड्डू, अजय सिन्हा, इरशाद आलम, पप्पू,  अक्षय कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: कारागार विभाग में बंदीरक्षक के 238 पदों पर निकली भर्ती,

Tue Nov 15 , 2022
देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कारागार विभाग में बंदीरक्षक के 238 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके लिए 15 नवंबर से पांच दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को चयन के लिए पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा और फिर लिखित परीक्षा देनी होगी। आयोग […]

You May Like

Breaking News

Copyright All right reserved to V V News Vaashvara Theme: Default Mag by ThemeInWP

advertisement