बिहार:जिले में 27 फरवरी से होगी पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

जिले में 27 फरवरी से होगी पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

-अभियान के तहत जिले के 7.31 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य
-निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिये 1402 टीकाकरण दल व 213 ट्रांजिट टीम गठित
-अभियान के क्रम में टीकाकर्मियों की मदद से होगा कोरोना टीका से वंचित किशोरों का सर्वे

अररिया

जिले में आगामी 27 फरवरी से पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी। पांच दिवसीय इस अभियान में 0 से 5 साल तक शत-प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। गौरतलब है कि पोलियो छोटे उम्र के बच्चों में विकलांगता के प्रमुख कारणों में से एक है। पोलियो ऐसी बीमारी है। जो हड्डियों को कमजोर कर बच्चों को अपंग भी बना सकती है। पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो संक्रमण का खतरा सबसे अधिक होता है। पोलियो का कोई इलाज नहीं है। टीका की मदद से ही इसकी रोकथाम संभव है। ओरल दवा पिला कर भी बच्चों को पोलियो के खतरों से बचाया जा सकता है। इसलिये सरकार द्वारा निश्चित समयांतराल पर बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाने के लिये विशेष अभियान का संचालन किया जाता है। इसे लेकर जिले में 27 फरवरी से पांच दिवसीय विशेष अभियान संचालित किया जायेगा।

टीका से वंचित किशोरों की होगी घर-घर तलाश :

जानकारी देते हुए सिविल सर्जन विधानचंद्र सिंह ने कहा कि अभियान के दौरान कोरोना टीकाकरण से वंचित किशोरों का सर्वे किया जाना है. पोलियो की दवा पिलाने के लिये आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जायेंगी. इस क्रम में वे पता लगाने का प्रयास करेंगी कि परिवार को कोई किशोर कोरोना टीका के निर्धारित डोज से वंचित तो नहीं है. ऐसे किशोरों को चिह्नित कर उन्हें कोरोना का टीका लगाया जायेगा.

अभियान के तहत 7.30 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य :

जिले में संचालित पांच दिवसीय इस अभियान के तहत कुल 7.31 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी तैयारियां की गयी हैं। पांच साल तक के बच्चों को दवा पिलाने के लिये कुल 213 ट्रांजिट टीम बनायी गयी हैं। जो बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौक-चौराहों से होकर गुजरने वाले बच्चों का पोलियो की दवा पिलाने का काम करेंगी। घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिये कुल 1402 टीकाकरण दल का गठन किया गया है। अभियान की सफलता को लेकर कुल 515 पर्यवेक्षक बहाल किये गये हैं। वहीं ईंट भट्ठा, बाजार सहित अन्य जगहों पर बच्चों को दवा पिलाने के लिये कुल 40 मोबाइल टीम का गठन किया गया है।

बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों से बचाता है पोलियो की दवा
पल्स पोलियो अभियान से संबंधित जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने बताया कि दो बूंद पोलियो की दवा कई जानलेवा बीमारियों से बच्चों को सुरक्षा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि पोलियो एक गम्भीर बीमारी है जो लोगों को किसी भी उम्र में लकवा से ग्रसित कर सकता है। पोलियो रीढ़ की हड्डी व मस्तिष्क को मुख्य रूप से नुकसान पहुंचाता है। बीमारी किसी भी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है। कम उम्र के बच्चों में इसका खतरा ज्यादा होता है। उन्होंने आम जिलावासियों से अपील करते हुए अपने पांच साल से कम उम्र के तमाम बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की अपील की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:नवनियुक्त शिक्षकों को आसानी से चिकित्सा प्रमाणपत्र मुहैया कराने की मांग को लेकर संघ ने सौंपा ज्ञापन

Thu Feb 24 , 2022
नवनियुक्त शिक्षकों को आसानी से चिकित्सा प्रमाणपत्र मुहैया कराने की मांग को लेकर संघ ने सौंपा ज्ञापन।। अररिया – टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ अररिया जिलाध्यक्ष मो० आफताब फिरोज़ ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल अररिया को ज्ञापन देकर बताया कि नवनियुक्त शिक्षकों को चिकित्सा प्रमाणपत्र बनाने में हो रही समस्या […]

You May Like

Breaking News

advertisement