आज़मगढ़:पुलिस लाईन में मनाया गया झंडारोहण दिवस, बताया झंडा दिवस का महत्व- एसपी अनुराग आर्य

पुलिस लाईन में मनाया गया झंडारोहण दिवस, बताया झंडा दिवस का महत्व- एसपी अनुराग आर्य

आजमगढ़: 23 नवम्बर दिन मगलवार को झंडा दिवस के मौके पर पुलिस लाइन आजमगढ़ के क्वार्टर गार्द में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा झंडारोहण कर, अपनी वर्दी पर झंडे का स्टीकर लगाया गया। वहीं, पुलिस कर्मियों को झंडा दिवस व उसके महत्व के बारे में बताया। पुलिस लाइन में झंडारोहण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि झंडे का सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस दिन का विशेष महत्व यूपी पुलिस के इतिहास में 23 नवम्बर का दिन विशेष महत्व रखता है। इसी दिन हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू जी ने यूपी पुलिस को झंडा का चिन्ह दिया था। 23 नवम्बर 1952 के बाद प्रति वर्ष सैनिक कल्याण के लिए झंडे के स्टीकर जारी किए जाते हैं। पुलिस झंडा दिवस यानि प्रति वर्ष 23 नवंबर को पुलिस मुख्यालयों व कार्यालयों, पीएसी वाहिनियों, क्वार्टर गार्द, थानों, भवनों व कैम्पों पर पुलिस ध्वज फहराए जाते हैं। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस ध्वज का प्रतीक वर्दी की बांई जेब के ऊपर लगाया जाता है। यह सिलसिला 23 नवंबर 1952 से लगातार जारी है। एएसपी/सीओ सदर अभिजीत आर शंकर, सीओ अन्डर ट्रेनिंग सौम्या सिंह व प्रतिसार निरीक्षक के अलावा लाइन के पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर झंडारोहण किया गया।

बाईट- अनुराग आर्य एसपी आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: इन डॉक्टरों पर कुर्की के नोटिस,

Tue Nov 23 , 2021
देहरादून: बांड की शर्तों का उल्लंघन करने पर राज्य के 150 से अधिक डॉक्टरों के खिलाफ प्रशासन ने कुर्की के नोटिस जारी कर दिए हैं। इससे बांड वाले डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है। उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में बांड की व्यवस्था […]

You May Like

advertisement