अम्बेडकर नगर:विद्यालयों में हुआ ध्वजारोहण

विद्यालयों में हुआ ध्वजारोहण

संवाददाता:-विकास तिवारी

आलापुर(अम्बेडकर नगर)||भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्षेत्र में झूम कर तिरंगा फहराया गया और अमृत महोत्सव का विधिवत आगाज हुआ ।मालूम हो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी सरकारी अर्ध सरकारी गैर सरकारी संस्थानों व्यवसायिक प्रतिष्ठानों शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया तथा स्वतंत्रता संग्राम के अमर सपूतो शहीदों को नमन किया गया। विकास खण्ड जहाँगीरगंज में खण्ड विकास अधिकारी, राजकीय पशुचिकित्सा केंद्र पर पशुचिकित्सा अधिकारी मनोज कुमार यादव,थाना राजेसुल्तानपुर परिसर में थानाध्यक्ष नीरज कुमार जहांगीरगंज थाने में थानाअध्यक्ष शंभूनाथ ने ध्वजारोहण किया । बीएम मेमोरियल पीजी कॉलेज ककरही किशुनपुर व एसडी मदर इंटरनेशनल कॉलेज अन्नापुर में प्रबंधक रामधारी यादव सुनील यादव पूर्व प्रमुख इंद्रावती यादव रमेश यादव व महर्षि नागा बाबा दुबरी सिंह स्मारक इण्टर कालेज,एन जे बी प्राथमिक विद्यालय,एन जे बी बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय,सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबन्धक ओंकारनाथ सिंह,प्रधानाचार्य संदीप सिंह,उप प्रधानाचार्य कौशलेंद्र तिवारी,उप प्रधानाचार्य विकास तिवारी,पण्डित भोलाराम स्मारक शिक्षण संस्थान के प्रबन्धक अवधेश तिवारी,प्रधानाचार्य सुभाषचंद्र तिवारी आदि लोगों ने शिक्षक शिक्षिकाओं की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। पंडित राम शब्द स्मृत महाविद्यालय बिशुनपुर बजदहा में प्रबंधक हौंसिला प्रसाद मिश्र,ओंकारनाथ मिश्र ने प्राचार्य समेत अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया मीना पब्लिक स्कूल देवरिया में प्रवन्धक अमित कुमार श्रीवास्तव, ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी देवरिया पंडित में डॉ श्रीकान्त मिश्र, प्रवन्धक रमेशचन्द्र गुप्ता, प्रधानाचार्या सीमा गुप्ता, चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कालेज पूरनपुर में प्रधानाचार्या डॉ श्रीमती सुषमा सिंह, चितबहाल अतुलाञ्जनेय महिला महाविद्यालय पूरनपुर इटौरी बुजुर्ग में प्रवन्धक डॉ महेन्द्र प्रताप सिंह,डॉ राममनोहर लोहिया इंटर कालेज इटौरी बुजुर्ग में प्रवन्धक राजनरायन वर्मा, बजरंग वर्मा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वार्डेन सुधा वर्मा, राजकीय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कालेज तेन्दुआई कला में अधीक्षिका सूर्यमुखी मौर्या, महर्षि योगिराज देवरहा बाबा महाविद्यालय तेन्दुआई कला में प्रवन्धक सुनील कुमार त्रिपाठी ने समारोह पूर्वक ध्वजारोहण किया । इस दौरान ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी देवरिया पंडित एवं चितबहाल आदर्श बालिका इंटर कालेज पूरनपुर एवं महर्षि नागा बाबा दुबरी सिंह स्मारक इण्टर कालेज में छात्र-छात्राओं ने कोविड19 के नियमों का पालन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसका उपस्थित अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत करते हुए मनोबल को ऊंचा किया।अन्त में सभी आगन्तुकों का मुँह मीठा कराकर जलपान कराया गया और सभी का आभार प्रकट किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:वरिष्ठ भाजपा नेता के आवास पर फहराया गया तिरंगा

Mon Aug 16 , 2021
वरिष्ठ भाजपा नेता के आवास पर फहराया गया तिरंगा संवाददाता:-विकास तिवारी आलापुर(अम्बेडकर नगर)||भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्षेत्र में झूम कर तिरंगा फहराया गया और अमृत महोत्सव का विधिवत आगाज हुआ ।मालूम हो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी सरकारी अर्ध सरकारी गैर सरकारी संस्थानों व्यवसायिक प्रतिष्ठानों […]

You May Like

advertisement