76वें गणतंत्र दिवस के अवसर प्रातः 9:00 बजे जिला पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम

आवश्यक सूचना
ज़िला कांग्रेस कमेटी के समस्त वर्तमान / पूर्व पदाधिकारीगण , शहर / ब्लॉक / वार्ड कांग्रेस कमेटी के वर्तमान / पूर्व अध्यक्ष / पदाधिकारीगण, अ0भ0 कांग्रेस कमेटी / प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वर्तमान / पूर्व सदस्यगण, फ्रंटल संगठनों / विभागों / प्रकोष्ठों के वर्तमान / पूर्व जिला / शहर अध्यक्षगण / चेयरमैन/ पदाधिकारीगण, पूर्व लोकसभा / विधानसभा / स्थानीय निकाय / नगरीय निकाय के कांग्रेस प्रत्याशियों एवं समस्त कांग्रेसजनों के प्रति
भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिनांक 26 जनवरी 2026 (सोमवार) को ज़िला कांग्रेस कार्यालय पर प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण एवं गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने जनपद के सभी कांग्रेसजनों से अपील है कि हैं कि कार्यक्रम में समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
स्थान: जिला कांग्रेस कार्यालय, आज़मगढ़
दिनांक: 26/01/2026 (सोमवार)
समय: प्रातः 9:00बजे
साथ ही, अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री शम्भू शास्त्री जी का 24 जनवरी 2026 को निधन हो गया। गणतंत्र दिवस के ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपरांत जिला कांग्रेस कार्यालय में उनकी शोकसभा आयोजित की जाएगी।
कौशल कुमार सिंह ‘ मुन्ना राय ‘
अध्यक्ष , ज़िला कांग्रेस कमेटी
आज़मगढ़




