बिहार:सन्हौला प्रखंड मैं किया गया बाढ़ पीड़ितों ने BDO एवं सीओ को घेरा एवं इनके मनमानी के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

सन्हौला प्रखंड मैं किया गया बाढ़ पीड़ितों ने BDO एवं सीओ को घेरा एवं इनके मनमानी के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

भागलपुर संवाददाता

भागलपुर/सन्हौला- आज दिनांक 19 अगस्त 2021 को सन्हौला प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव सैकड़ों भाकपा कार्यकर्ता एवं बाढ़ पीड़ितों ने अपने मांग को लेकर घेराव व प्रदर्शन किया इसके पूर्व भगत सिंह चौक सन्हौला से थाना चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय तक जुलूस निकालकर अपनी मांगों के समर्थन में जिला पदाधिकारी के नाम मांग पत्र सौंपा गया, मांग पत्र सनहौला बिडियो सीओ एवं बीईओ को सौंपा गया ।
मांग पत्र इस प्रकार है
१.भागलपुर जिला को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाए। २. सन्हौला प्रखंड के ग्राम पंचायत ताड़र,महेशपुर घनश्यामचक, फाजिलपुर सकरामा, माधोपुर बथानी अमडंडा, सनोखर (आंशिक) एवं मदारगंज के बाढ़ पीड़ितों को तत्काल सरकार द्वारा देय राशि एवं सारी सुविधा उपलब्ध करवाया जाए l

  1. प्रखंड के बाद पीड़ित परिवारों को 50 केजी अनाज प्रति परिवार को शीघ्र दिया जाए ।
  2. प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गांवों को प्राथमिकता देकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी को पक्का मकान दिया जाएl
  3. सनहौला प्रखंड के सभी बाढ़ प्रभावित गांवों के किसानों को फसल क्षति पूर्ति का लाभ सभी किसानों को दिया जाए l
  4. प्रखंड के तमाम बाढ़ प्रभावित गांवों में सामुदायिक किचन, दवाई व चिकित्सा व्यवस्था की जाए l
  5. प्रखंड के सभी गरीबों को राशन कार्ड शीघ्र दिया जाए।
  6. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत द्वितीय किस्त एवं अंतिम किस्त का भुगतान किया जाए।
  7. दाखिल खारिज काबिल लगान,रशीद बिल में धांधली बंद किया जाए ।
  8. सनहौला आरटीपीएस में धांधली को बंद किया जाए। इन सारे मांगों को लेकर आज सन्हौला अंचल कार्यालय पर सैकड़ों की तादाद में बाढ़ पीड़ित एवं भाकपा, नौजवान सभा, कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन व नारेबाजी किया गया साथ ही भाकपा युवा नेता संजीत सुमन के द्वारा कहा गया कि अविलंब सभी सरकारी सुविधाएं बाढ़ पीड़ितों एवं आम जनता को उपलब्ध करवाया जाए नहीं तो आगे जोरदार तरीके से अंचल एवं प्रखंड कार्यालय के खिलाफ घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन किया जाएगा l
    आंदोलन में जिला परिषद सदस्य माला देवी प्रतिनिधि संजीत सुमन व राज्य अध्यक्ष AIYF बिहार , राज्य कार्यकारिणी सदस्य सलमान सिद्दीकी ,जिला सचिव रुपेश कुमार, मोहम्मद अनिमुल हसन राज्य परिषद सदस्य एआइएसफ, अजय कुमार, अनिल सिंह ,सतेंद्र सिंह, अवधेश महतो, प्रताप कुमार, अनुरूध कुमार, अमित कुमार, सुमन यादव, मोहम्मद जियाउल, मोहम्मद सज्जाद, गीता देवी, मनोरमा देवी, मीना देवी, पुष्पा देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अज्ञात बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी,व्यवसाय की गोली मार कर हत्या

Fri Aug 20 , 2021
BIG BREKING अज्ञात बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी।व्यवसाय की गोली मार कर हत्या। सुपौल संवाददाता एंकर:-मामला सुपौल जिला सदर मुख्यालय अंतर्गत पिपरा थाना क्षेत्र के श्यामनगर व्यवसाय को अज्ञात बेखौफ अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने की है।मिली जानकारी के अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत का रहनेवाला […]

You May Like

advertisement