बिहार:बाँसबारी महिषाकोल जाने वाली सड़क पर चढ़ा बाढ़ का पानी और धान का फसल हुआ बर्बाद

बाँसबारी महिषाकोल जाने वाली सड़क पर चढ़ा बाढ़ का पानी और धान का फसल हुआ बर्बाद ,

अररिया संवाददाता

झमाझम बारिश के होने से नेपाल जल अधिग्रहण क्षेत्र से पानी छोड़े जाने को लेकर सदर प्रखंड क्षेत्र से बहने वाली परमान नदी व बकरा नदी के उफनाने से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दर्जनों गांव में पानी प्रवेश करने से काफी परेशानी का सबब बन गया है .उक्त जानकारी देते कांग्रेसी नेता मासूम रजा, हाजी सरवर आलम, आवेश यासीन, मो वारिश, मो फैय्याज आलम, गणेश लाल यादव, सुरेश यादव, राजीव यादव आदि ने बताया जिला मुख्यालय से डमेहली बाँसबारी महिषाकोल जाने वाली सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ने से लोगों का जिला मुख्यालय पहुंचने का संपर्क बाधित होगया है जिससे लोगों को काफी परेशानी जोगयीं है .इधर किसानों के सेकरों एकड़ में लगाये गए धान का फसल वह भी काफी नुकसान होगया है .उन्होंने यह बताया धान का फसल अब पकने पर था बाढ़ का पानी धान के खेतों में घुसने से बर्बाद होगया किसानों के सारे अरमानो पर पानी फिर गया .हालांकि किसानों ने कर्ज लेकर बड़ी मुसक्क्त से अपने खेतों में धान का फसल लगाया था लेकिन बाढ़ के कहर में वो भी बर्बाद होगया , जबकि पंचायत चुनाव का समय है रविवार को मतदान होना है ऐसे में बाढ़ का पानी दर्जनों गांव में घुसने से लोगों में काफी परेशानी बढ़ गयी है .इधर किसानों ने जिला प्रशासन से बाढ़ में फसल क्षति का सर्वेकर उचित मोआवजा देने की मांग की है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:विशेष अभियान के तहत घर-घर जाकर टीबी मरीजों को चिह्नित करने का हो रहा प्रयास

Sat Oct 23 , 2021
विशेष अभियान के तहत घर-घर जाकर टीबी मरीजों को चिह्नित करने का हो रहा प्रयास -जनवरी से अब तक टीबी के 691 नये मामले, -तीन माह में मिले एमडीआर टीबी के 08 मरीज-वर्ष 2025 तक जिले में टीबी के मामलों को पूरी तरह खत्म करने के लिये हो रहा जरूरी […]

You May Like

advertisement