कन्नौज:यातायात के नियमों का करें पालन, सुरक्षित चलें, सुरक्षित पहुंचे

यातायात के नियमों का करें पालन, सुरक्षित चलें, सुरक्षित पहुंचे

कन्नौज , प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज । जनपद में सड़क सुरक्षा यातायात के नियमों के बारे में अवगत कराया गया । जिम्मेदार बनें, तभी रहेंगे सब सुरक्षित। बाहरी व्यक्तियों से नहीं अपने आप से सजग होकर सुधार लाएं। विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत द्वारा दिनांक 24 सितम्बर 2021 से 30 सितम्बर 2021 के मध्य आयोजित होने वाले द्वितीय त्रैमासिक सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021 हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया । उन्होंने सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई की “हम सत्य निष्ठा से यह शपथ लेते हैं कि यातायात संबंधी समस्त नियमों का पालन करेंगे । बिना 18 वर्ष की आयु पूर्ण किए तथा बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किए किसी वाहन का संचालन नहीं करेंगे । बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल अथवा स्कूटर नहीं चलाएंगे, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें । “स्वयं नियमों का पालन करें तत्पश्चात दूसरों को प्रेरित करें”। उन्होंने युवा पीढ़ी की गतिविधियों पर नज़र रखने एवं उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित सभी को सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी देते हुए निर्देश दिए कि सीट बेल्ट एवं हेलमेट को पहने और सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि साथ में चलने वाले ड्राइवर को नियमित गति में वाहन संचालन हेतु कहें उसे गति बढ़ाने हेतु दबाव न डालें। सबकी सुरक्षा खुशहाल परिवार हेतु अति आवश्यक। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि सभी को सोच बदलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बाहरी व्यक्तियों से नहीं अपने आप से सजग होकर सुधार लाएं और चल रहे अभियान में अपनी अपनी भागीदारी अवश्य निभाएं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने भी यातायात नियमों की अनदेखी से होने वाली दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की जान जाने से अन्य व्यक्तियों को होने वाली क्षति को गंभीरता से लेने व नियमों का पालन सुइच्छा से करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम के उपरांत जागरूकता हेतु यातायात वैन को भी मुख्य अतिथि विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संजीव कुमार झा, पी0टी0ओ0, जिला वनाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मंच संचालक अमर नाथ दुबे, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:आयुषमान योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉ. सुधीर को किया सम्मानित

Fri Sep 24 , 2021
आयुषमान योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉ. सुधीर को किया सम्मानित।कन्नौज से सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय ने कन्नौज जनपद से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर योजना के अंतर्गत नामित चिकित्सालय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर दीक्षित नेत्र चिकित्सालय को उत्कृष्ट […]

You May Like

advertisement