यातायात नियमों का पालन करना सुरक्षित यात्रा का महत्वपूर्ण पहलू : वरूण सिंगला

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र : थाना यातायात प्रभारी गुरनाम सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री वरूण सिंगला के दिशा निर्देश में आई.टी.आई. उमरी और भगवान परशुराम कालेज कुरूक्षेत्र में यातायात के नियमों का पालन करना क्यों है जरूरी व यातायात के नियमों का पालन न करने से आमजन को होने वाली हानि के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी शहर का यातायात व्यवस्था रह सके। इसके लिए यातायात नियमों का पालन करके सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना हम सभी का दायित्व है, क्योंकि छोटी सी भी गलती हो जाने से किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है। यातायात के नियमों के पालन के अभाव में किसी की भी जान जा सकती है जिसका खामियाजा परिवार के लोगों को भुगतना पड़ सकता है । इसके साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने से ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात पायी जा सकती है। अगर आप सुरक्षित रहना चाहते हैं तो सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है । विशेष कर मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करना चाहिए। थाना यातायात प्रभारी गुरनाम सिंह ने बताया कि सुरक्षित यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात नियमों की पालना हेतु लगातार जागरूक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। वाहन चेकिंग का मुख्य उद्देश्य दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनें। मार्गों पर वाहनों की गति को नियंत्रण में रखें। कभी ओवरटेक न करें। आंकड़े बताते हैं कि ज्यादातर दुर्घटनाएं तेज और अनियंत्रित रफ्तार के कारण ही होती हैं । यातायात नियमों का उल्लंघन भी इसमें एक बड़ा कारण है । यातायात के निदेशों का पालन करने से खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरो को भी सुरक्षित रख सकते हैं। जो चालक नियमों का पालन नहीं करते हैं, ऐसे लोगों पर कानूनी शिकंजा कसा जाता है। जो लोग यातायात नियमों को तोड़ते हुए पाए जाते हैं, उन पर जुमार्ना लगाया जाता है। यह अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग मोटर साइकिल पर पूरे परिवार को ही बिठा लेते हैं । चार – चार बच्चों को एक साथ बिठा लेते हैं। यह उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। खुद व परिवार की सुरक्षा के साथ औरों की सुरक्षा का भी ख्याल रखना जरूरी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा के इतिहास में पहली बार फेफड़े के मरीजों सिलिकॉन स्टेंट डालकर किया गया इलाज

Fri Nov 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email हरियाणा के इतिहास में पहली बार फेफड़े के मरीजों सिलिकॉन स्टेंट डालकर किया गया इलाज। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161 91877 मरीज स्वस्थ,फेफड़े संबंधी परेशानी का हुआ समाधान।शांति देवी जी.आई. इंस्टीट्यूट में प्रदेश में पहली […]

You May Like

Breaking News

advertisement