भीषण गर्मी में परिन्दों की अन्नजल सेवा भी मानवता-दिनेश

बिहारीपुर पोस्ट की मासिक बैठक संपन्न

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग की पोस्ट बिहारीपुर की मई माह की मासिक बैठक मे डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने कहा कि इस भीषण गर्मी में परिन्दों के लिए अन्न व जल की गम्भीर समस्या है लिहाजा उनको अन्न-जल देना भी मानवता है। उन्होंने कहा कि हम सभी का नैतिक दायित्व है कि अपनी छतों पर पक्षियों के लिए पानी और अन्न की व्यवस्था करें तथा अगले माह पर्यावरण की सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण के लिए तैयार रहे।
डिप्टी डिवीजनल वार्डन मो.उस्मान नियाज ने अग्निशमन प्रशिक्षण कराने तथा नागरिक सुरक्षा के मूलभूत कार्य हाउसहोल्ड रजिस्टर पर काम करने को प्रेरित किया। सेक्टर वार्डन विशाल शर्मा ने अपने घर की छत पर डिवीजनल वार्डन के हाथों से पक्षियों के लिए पानी और अन्न की व्यवस्था की तथा अन्य वार्डन्स ने भी इस पुण्य कार्य को करने का संकल्प लिया।
सेक्टर वार्डन विशाल शर्मा के सौजन्य से आयोजित बैठक में पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर,डिप्टी पोस्ट वार्डन दीप्तांशु दीक्षित, प्रगति पाण्डेय, अमरदीप रस्तोगी, सूर्य प्रकाश,मोहित खण्डेलवाल आदि उपस्थित रहे। बैठक का समापन स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ हुआ। बैठक की अध्यक्षता पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर ने की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री हरि मंदिर माॅडल टाउन में श्री मद भागवत कथा के अन्तर्गत तृतीय दिवस पर भक्तों के समक्ष रखे अपने उद्दगर

Wed May 22 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में चल रही श्रीमद भागवत कथा के अंतर्गत तृतीय दिवस पर श्री वृंदावन धाम, श्री रमन रेती से पधारे श्री मधुर कृष्ण जी ने भक्तो के समक्ष अपने उद्दगर व्यक्त करते हुए कहा कि भागवत चरणों में समर्पित […]

You May Like

Breaking News

advertisement