फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स को उप जिलाधिकारी श्री दुष्यन्त कुमार मौर्या जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर बांसडीह तहसील से रवाना किया गया

बलिया ब्रेकिंग …..

फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स को उप जिलाधिकारी श्री दुष्यन्त कुमार मौर्या जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर बांसडीह तहसील से रवाना किया गया

रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट

स्थान:- बलिया उत्तर प्रदेश

मोबाइल नंबर .8355002336

बलिया भारत सरकार द्वारा प्रदत्त सचल खाद्य जांच प्रयोगशाला (फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स ) को उप जिला अधिकारी बांसडीह श्री दुष्यन्त कुमार मौर्या जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर बांसडीह तहसील से रवाना किया गया । उपजिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह का विभाग का प्रयास जनहित में है और आम जनमानस को मिलावट के विरुद्ध जागरूक करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। उक्त सचल जांच प्रयोगशाला ने मौके पर बाजार के आम उपभोक्ताओं के करीब 35 नमूने जांच किये। उक्त बाज़ार से विभिन्न प्रकार के नमूनें जैसे अरहर व मसूर दाल, हल्दी पाउडर, सरसों तेल, खोये व छेनें की मिठाइयां, बेसन के लड्डू तथा पेठा प्रमुख रूप से जांचे गए। छेनें व खोये की मिठाइयों में मैदा की मिलावट पाई गई वहीं मिठाईयों में चांदी का वर्क नकली पाया गया। जांचे गए नमूनों में सरसों तेल व पेठा विशुद्ध पाया गया। तत्पश्चात सचल खाद्य जांच प्रयोगशाला मनियर बाज़ार पहुँची तथा वहां भी आम उपभोक्ताओं के लगभग 16 नमूनें जिनमें प्रमुख रूप से रंगीन मिठाइयां, इमारती, खोया, छेनें व खोये की मिठाइयां के नमूनें जांचे गए। इस बाजार में भी ज्यादातर खोये व छेनें से निर्मित मिठाइयां मानक के अनुरूप नहीं पाई गई और उनमें आरारोट या मैदे की मिलावट पाई गई। सचल खाद्य प्रयोगशाला के लिए आम उपभोक्ताओं में काफी उत्साह दिखा और मिलावट जाँचने के सरल प्रक्रिया जानने के लिए जनता में बेहद उत्सुकता थी। वहीं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव ने वहां उपस्थित जनसमुदाय को खाद्य सुरक्षा के आसान व प्रभावी प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और आम उपभोक्ता को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य एवं पेय पदार्थ सेवन करने की सलाह दी। श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सचल खाद्य प्रयोगशाला जनपद बलिया में प्रति माह आएगी और जनपद के विभिन्न स्थानों में भ्रमण कर आम जनमानस को मिलावट के विरुद्ध जागरूक करेगी।
सचल खाद्य जाँच प्रयोगशाला अभियान का नेतृत्व श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया तथा नमूनों की जाँच खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमित कुमार सिंह व श्री नरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया तथा खाद्य सहायक श्री दयाशंकर ने जांच में सहयोग किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सदर कोतवाली में नारी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम

Mon Mar 8 , 2021
जिला बलिया…. सदर कोतवाली में नारी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट स्थान :-बलिया उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर.8355002336 बलिया महिला दिवस पर थाना कोतवाली बलिया पर नारी सशक्तिकरण पर विधिवत संगोष्ठी हुई जिसमें महिला आरक्षी और भी कई माताएं बहने उपस्थित हो अपनी सहभागिता दर्ज […]

You May Like

advertisement