वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा धनतेरस, दीपावली व भैय्या दूज के त्योहार में सुरक्षा हेतु फुट पैट्रोलिंग तथा सतर्क दृष्टि रखने हेतु पुलिस को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा धनतेरस, दीपावली व भैय्या दूज के त्योहार में सुरक्षा हेतु फुट पैट्रोलिंग तथा सतर्क दृष्टि रखने हेतु पुलिस को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा धनतेरस, दीपावली व आगामी भैयादूज के त्यौहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक नगर,तथा प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर मय पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र के शील चौराहा बाजार से बाँके बिहारी मंदिर व सिलेक्शन प्वाइंट तक फुट पैट्रोलिंग की गयी । फुट पेट्रोलिंग के दौरान आम जनता व व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा की भावना को जागृत किया गया । और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से चौराहों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात पुलिस बल को सतर्क दृष्टि रखते हुये यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनता से निडर होकर आगामी त्यौहार पर खूब खरीदारी करने की बात कही गई और फुट पैट्रोलिंग के दौरान क्षेत्रीय जनता से सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया। और क्षेत्रीय संबंधित थाना पुलिस को त्यौहारों में गंभीरता और ईमानदारी से ड्यूटी का फर्ज निभाते हुए क्षेत्रीय जनता को किसी प्रकार से कोई नुक्सान न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। और क्षेत्रीय जनता द्वारा अगर कोई संधिग्ध व्यक्ति आदि की कोई जानकारी दी जाती है तो उसका तुरन्त संज्ञान लें। तथा उसका निस्तारण करने की कोशिश करें। और आवश्यक हो, तो निडर होकर तुरन्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बताएं। किसी भी तरह की कोई भी घटना जनता के साथ नहीं घटनी चाहिए। और सभी पुलिस कर्मी लग्न और जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी करते हुए जनता की सुरक्षा में मुस्तैद रहे। और जनता को भी किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है जो भी कहीं कोई संधिग्ध व्यक्ति व किसी तरह कोई परेशानी हो तो तुरन्त संबंधित थाना पुलिस को बताएं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आलमपुर जाफराबाद की घटना की गूंज शासन तक दरोगा समेत सात पुलिसकर्मी सस्पेंड

Sat Nov 11 , 2023
आलमपुर जाफराबाद की घटना की गूंज शासन तक दरोगा समेत सात पुलिसकर्मी सस्पेंड दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : दिनदहाड़े हाई सिक्योरिटी जोन यानी आईजी दफ्तर से चंद कदम दूर साढ़े आठ लाख की लूट के मामले में पुलिस की घोर लापरवाही का मामला अभी थमा भी नहीं कि उत्तर प्रदेश […]

You May Like

advertisement