नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में मॉडर्न स्पोर्ट क्लब के सौजन्य से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

अररिया,
नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में मॉडर्न स्पोर्ट क्लब के सौजन्य से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।बृहस्पतिवार को चौथे मैच में गोलाबारी फुटबॉल क्लब का मुकाबला युवा जय मां काली फुटबॉल क्लब धोबनिया के बीच खेला गया.,जिसमे दोनों टीमों कें मुकाबला मे मध्यांतर तक गोला बारी दो गोल व युवा जय मां काली धोबनिया ऐक गोल कर जय मां काली. क्लब ध्वनियां3/1 से बढ़त बनाये रखा । मध्यानतर कें बाद ऐक गोल दाग कर जय मां काली क्लब धोबनिया बराबर ला दिया ।तत्पश्चात प्लांटी सूट का निर्णय लिया गया। प्लांटी सूट में धोबनिया 4/2 से मैच को पर कब्जा किया और सेमी फाइनल मॉडर्न स्पोर्ट क्लब ,युवा संघर्ष मोर्चा मुंशीबारी ,मदनपुर आदिवासी स्पोर्ट क्लब और जय मां काली क्लब धोबनिया मे पहुंच गई हुआ । मॉडर्न चैलेंजर ट्रॉफी टूर्नामेंट में अररिया ,पूर्णिया और कटिहार की कुल आठ टीम भाग ले रही है .जिसका फाइनल मैच रविवार को इसी मैदान पर होगा। मैच में मुख्य रेफरी के रूप में बबलू मरांडी और अब्दुल गफ्फार एवं सदरे आलम शामिल थे।जबकि मैन ऑफ द मैच का ख़िताब धोबनिया क्लब कें अविनाश को दिया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सरफूल हक़ प्रधान सहायक जिला परिषद समाज सेवी सह अध्यक्ष सत्यन शरण ,इश्तियाक आलम ,जकी अंसारी ,जकीउल्ल होद ,मोहतासीम जुबेरी ,गोपाल झा , शकील अंसारी ,शादाब शमीम ,तंजील अहमद झुन्नू ,सिकन्देर कुमार , चंगेज अंसारी ,नौशाद आलम ,कमाले हक़ ,रफत भी मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला पंचायत सीईओ ने किया तिलई, रसेड़ा, अमरताल गौठान का निरीक्षण

Fri Aug 4 , 2023
मवेशियों को गौठान में पहुंचाने के दिए निर्देश कहा सड़कों पर दिखे तो होगी कार्यवाही जांजगीर चांपा -04/08/2023/ जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने गुरूवार को अकलतरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत तिलई, रसेड़ा एवं अमरताल गौठान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौठान में व्यवस्थाओं का जायजा […]

You May Like

Breaking News

advertisement