जन समुदाय को कोविड 19 से जुडी समस्याओं और कोविड 19 के सम्बंध में किसी भी सहायता हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ के हेल्पलाइन नंबर 8005192635 पर सम्पर्क किया जा सकता है

जन समुदाय को कोविड 19 से जुडी समस्याओं और कोविड 19 के सम्बंध में किसी भी सहायता हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ के हेल्पलाइन नंबर 8005192635 पर सम्पर्क किया जा सकता है विवेक जायसवाल की रिपोर्ट। अतरौलिया आजमगढ़ 25 अप्रैल– मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एके मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने, उससे बचाव तथा प्रभावी नियन्त्रण हेतु शासन स्तर, जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है| जनसमुदाय को कोविड -19 से बचाव हेतु मास्क लगाने, सैनिटाइजर के प्रयोग एवं बार-बार हाथ धोने एवं दूरी बनाये रखने के लिए अपील की जाती है।
सीएमओ ने बताया कि जन-समुदाय को कोविड-19 से जुड़ी समस्याओ और कोविड-19 के सबंध में किसी भी सहायता हेतु मुख्यचिकित्सधिकारी आज़मगढ़ के हेल्पलाइन नंबर 8005192635 पर संपर्क किया जा सकता है|
इसी के साथ ही टेली मेडिसिन से चिकित्सा परामर्श हेतु विशेष चिकित्सकों- डा0 राजनाथ फिजीशियन मो 0 9415655283, डॉ0 एलजे यादव फिजीशियन मो 0 9415240223, डॉ0 अभिषेक ऑर्थो सर्जन मो 0 9455008460, डॉ0 एसके सिंह ऑर्थो सर्जन मो 0 9450828134, डॉ0 जेपी श्रीवास्तव नेत्र सर्जन मो 0 9453311992, डॉ0 बिनई राम नेत्र सर्जन मो 0 9415858542, डॉ एसके विमल बाल रोग विशेषज्ञ मो 0 8869938495, डॉ0 रईस अहमद बाल रोग विशेषज्ञ मो 0 9415655604, डॉ0 सतीश कनौजिया सर्जन मो 0 9415234638, डॉ0 पूनम कुमारी चर्म रोग विशेषज्ञ मो 0 9458556779, डॉ0 निर्मल रंजन ईएनटी विशेषज्ञ मो 0 9554627701 के हेल्प लाइन नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है।। अतरौलिया आजमगढ़ से वी वी न्यूज संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021की मतगणना 2 मई 2021 को होगी

Sun Apr 25 , 2021
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021की मतगणना 2 मई 2021 को होगी विवेक जायसवाल की रिपोर्ट। अतरौलिया आजमगढ़ 25 अप्रैल– अपर जिलाधिकारी प्रशासन/रिटर्निंग आफिसर, सदस्य, जिला पंचायत, आजमगढ़, नरेन्द्र सिंह ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में सदस्य, जिला पंचायत के निर्वाचन हेतु मतदान दिनाॅंक 19 अप्रैल 2021 […]

You May Like

advertisement