चार साल बेमिसाल तथा आजमगढ़ के विकास पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।

चार साल बेमिसाल तथा आजमगढ़ के विकास पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चार साल कार्यकाल पूरा होने पर आजमगढ़ जिले के विकासखंड अतरौलिया में सफलतापूर्वक चार वर्ष कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर विकास पुस्तिका का विमोचन व लाभार्थी परियोजनाओं के प्रमाण पत्र तथा उपकरण वितरण का कार्य किया गया। आजमगढ़ की विकास पुस्तिका का विमोचन उप जिला अधिकारी अरविंद कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद एवं मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि कन्हैया निषाद (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा, प्रदेश संयोजक मछुआरा प्रकोष्ठ) तथा विशिष्ट अतिथि उप जिला अधिकारी अरविंद कुमार सिंह व रमाकांत मिश्रा( क्षेत्रीय संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ) रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद ने किया तथा संचालन सुभाष निषाद ने किया ।
मुख्य अतिथि कन्हैया निषाद ने कहा कि हम सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के अवसर पर योगी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करने आए हैं ।सरकार ने सबका साथ सबका विकास की भावना से कार्य किया है ।जहां पहले गोरखपुर, गाजीपुर जाने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था वही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तथा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे बन जाने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी ।जो कार्य पिछले 25 वर्षों में नहीं हो पाया था वह योगी सरकार के 4 वर्षों के कार्यकाल में दिखाई पड़ने लगा ।जो भी लाभार्थी किसी कारणवश सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं से वंचित रह गए हैं मुख्यमंत्री जी के आदेश के बाद उन्हें भी जल्द से जल्द लाभ देने का कार्य किया जाएगा। रमाकांत मिश्रा ने कहा कि 4 वर्ष बेमिसाल कार्य में उत्तर प्रदेश माफिया मुक्त होता नजर आ रहा है ।माफिया मुख्तार अंसारी ,अतीक अहमद जैसे समेत बड़े अपराधी जेल की सलाखों में है वही सरकार माफियाओं के खिलाफ खड़े होकर भयमुक्त समाज बनाने का प्रयास कर रही है ।जो मुद्दा विपक्ष की सरकार लेकर आती है बिजली पानी आदि जैसे मुद्दे ही योगी सरकार के 4 साल के कार्यकाल में समाप्त कर दिए गए। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता ,लाभार्थी भी मौजूद रहे ।इसी क्रम में वक्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री योगी सरकार की उपलब्धियों को 4 वर्ष पूरे होने पर विस्तार से बताया गया तथा विकासखंड अतरौलिया के मकरहा स्थित तपसी बाबा आश्रम स्थल का सुंदरीकरण एवं पर्यटन विकास के लिए लागत 49 .48 लाख रुपए का शिलान्यास भी किया गया ।इस मौके पर उप जिला अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, चंद्रजीत तिवारी ,सुनील पांडे ,चंद्रकला निषाद ,संतराम ,नीरज तिवारी, धीरज मिश्रा, रमेश सिंह रामू ,राजेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। अतरौलिया आजमगढ़ से वी वी न्यूज तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, 17 जोड़े बंधे दांपत्य सूत्र में, धार्मिक रीति रिवाज और उत्साह पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ विवाह महोत्सव

Sat Mar 20 , 2021
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना,   17 जोड़े बंधे  दांपत्य सूत्र में,धार्मिक रीति रिवाज और उत्साह पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ विवाह महोत्सव,सांसद, विधायक सहित जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों  ने दिया नवदंपतियों को आशीर्वाद,  जांजगीर-चांपा 20 मार्च 2019 /  मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आज नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत सरखों के […]

You May Like

advertisement