रबी फसल के लिए बायीं तट नहर में 01 जनवरी से और दायीं तट नहर में 05 जनवरी से पानी का प्रवाह छोड़ा जाएगा – कलेक्टर, जिला उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न

जांजगीर-चांपा,12 अक्टूबर, 2021/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टर कार्याल्य के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हसदेव बायीं तट नहर में 01 जनवरी से और दायीं तट नहर में 05 जनवरी से पानी का प्रवाह छोड़ा जाएगा। किसानों की मांग के अनुरूप खाद-बीज और दवाई का भंडारण करवाया जाएगा। वर्तमान खरीफ फसल के लिए 20 अक्टूबर 2021 के बाद पानी की प्रवाह धीरे-धीरे कम करते हुए नहर में पानी बंद करने की कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में अकलतरा विधायक श्री सौरभ सिंह, जैजैपुर विधायक श्री केशव चन्द्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता चन्द्रा, उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सदस्य श्री राजकुमार साहू ने भी रबी फसल 2022 के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
कलेक्टर ने वर्तमान खरीफ फसल के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि कीट व्याधि प्रकोप से फसलों को बचाने के लिए कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी किसानों के संपर्क में रहकर खेतों का भ्रमण करते रहें और कीट व्याधि प्रकोप से फसल को बचाने के लिए प्रमाणित दवाइयों के उपयोग एवं सावधानी के संबंध में प्रचार-प्रसार करवाएं। साथ ही जिला स्तर पर हेल्पलाइन नंबर प्रारंभ भी जारी करें। जिससे किसानों से प्राप्त सूचना के आधार पर भी आवश्यक सहयोग किया जा सकें।
जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि राज्य सरकार की योजना के तहत में गांवों में गौठान निर्माण कर संचालन के लिए ग्राम पंचायतों को सौंपा गया है। गौठान समिति से चर्चा कर फसलों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मवेशियों को रखने के संबंध में किसान स्वयं निर्णय ले सकते हैं। हसदेव बांगो परियोजना के मण्डल के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि रबी 2022 धान की फसल के लिए में 44 हजार 532 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। यदि रबी फसल में गेहूं, दलहन-तिलहन, अलसी, सूर्यमुखी, चना, सरसों इत्यादि के लिए 1,33,598 हेक्टेयर में आसानी से सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
समिति के सदस्य सर्वश्री संदीप तिवारी, ब्यास कश्यप, कन्हैया राठौर, दुष्यंत सिंह, राजशेखर, शिव तिवारी सहित उपस्थित सदस्यों ने नहर मरम्मत, फसल बीमा दावा भुगतान, गुणवत्तायुक्त प्रमाणित बीज-खाद और दवाई की उपलब्धता के संबंध में भी चर्चा की गई।
बैठक में उपसंचालक कृषि, जल संसाधन जांजगीर के ईई, जल संसाधन विभाग कोरबा और रायगढ़ के अधीक्षण अभियंता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किसानावाणी में खेती-किसानी से संबंधित कार्यक्रम का प्रसारण, आकाशवाणी बिलासपुर से प्रतिदिन रात्रि 07ः30 से 8 बजे तक

Tue Oct 12 , 2021
जांजगीर-चांपा, 12 अक्टूबर, 2021/ आकाशवाणी बिलासपुर द्वारा अक्टूबर माह में प्रतिदिन रात्रि 07ः30 से 8 बजे तक किसानावाणी के तहत खेती-किसानी से संबंधित कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा रबी फसल, दलहन-तिलहन, मसाला, फूल, साग-भाजी, कृषि के नवीन तकनीक सहित फसलों को कीट-पंतगो से बचाव के […]

You May Like

advertisement