बिहार:सातवें चरण के तहत 15 नवंबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड कार्यालय में बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू

सातवें चरण के तहत 15 नवंबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड कार्यालय में बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू

संवाददाता विक्रम कुमार

नामांकन के पहले दिन कुल 67 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। जिसमें मुखिया पद के लिए एक, सरपंच पद के लिए एक, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए पांच, वार्ड सदस्य के 42 तथा ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 18 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच व वार्ड सदस्य का नामांकन प्रखंड कार्यालय में तो जिला परिषद का नामांकन अनुमंडलीय कार्यालय में हुआ। विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग 6 काउंटर बनाये गये हैं। नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। पहले दिन के नामांकन में सबसे ज्यादा भीड़ वार्ड सदस्य पद के लिए रही। प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि नामांकन के पहले दिन कुल 67 प्रत्याशियों ने अपने अपने पर्चे दाखिल किए। उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी मो.फहीम उद्दीन अंसारी, बीसीओ ललन कुमार व संजय कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा तथा सीडीपीओ मीना कुमारी को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं नामांकन स्थल पर कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोरखपुर :अब जनरल टिकट पर भी यात्रा संभव जिससे किराया में कमी होगी

Fri Oct 22 , 2021
पूर्वांचल ब्यूरो यूपी, बिहार और उत्तराखंड के लोग अब पूर्वोत्तर रेलवे के लोकल रूटों पर चलने वाली इंटरसिटी और कृषक आदि एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे।आरक्षण टिकट के झंझट से मुक्ति तो मिलेगी ही, किराया भी 15 से 30 रुपये कम हो जाएगा। पैसेंजर ट्रेनों […]

You May Like

advertisement