बिहार:भाडी मात्रा में विदेशी शराब बरामद,तीन शराब तस्कर गिरफतार

प्रखंड रिपोर्टर – अमर कुमार

पोठिया(संवाद सूत्र)-शनिवार की देर रात मद्य निषेध इकाई पटना के सूचना पर ओपी पुलिस ने क्षेत्र के एनएच-31 सड़क पर बखरी बहियार समीप 225 कार्टून भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब से लदा एक ट्रक एवं एक कार को जब्त किया है। मौके से पुलिस ने ट्रक चालक सहित तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट चुकी थी।

ओपी अध्यक्ष डॉ. सुनील राय ने बताया कि शनिवार की देर रात मद्य निषेध इकाई पटना से सूचना मिली कि हरियाणा नम्बर एक दस चक्का ट्रक एवं एक कार से भारी मात्रा विदेशी शराब का खेप बंगाल से बेगूसराय जा रहा है।सूचना को लेकर एनएच-31सड़क पर बखरी बहियार समीप वाहन जांच किया जा रहा था।इसी दौरान कोढ़ा की ओर से आ रही एक ट्रक को रोकने का इशारा किया गया और ट्रक के रुकते ही तलाशी के क्रम में 230 कार्टून (2070 लीटर) विदेशी शराब बरामद किया गया तथा ट्रक चालक प्रदीप कुमार बंगला रोड बेरिका अमृतसर पंजाब एवं उप चालक इकबालदीप सिंह बटाला अमृतसर पंजाब निवासी को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार चालक ने बताया कि उक्त शराब का खेप का मालिक सोनू कुमार यादव खुटौना जिला मधुबनी निवासी एक कार जा रहा है।जिसे दलबल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया और उक्त कार में भी शराब बरामद किया गया।उक्त ट्रक व कार को जब्त कर तीनों शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਸ਼ੁੱਧ ਵਾਤਾਵਰਨ ਲਈ ਰੁੱਖ ਲਗਾਉਣੇ ਸਮਾਜ ਸੇਵੀ ਸੰਸਥਾਵਾਂ ਦਾ ਵਧੀਆ ਉਪਰਾਲਾ : ਡਾਕਟਰ ਅੱਤਰੀ

Sun Jun 6 , 2021
ਮੋਗਾ, 6 ਜੂਨ (ਕੈਪਟਨ ਸੁਭਾਸ਼ ਚੰਦਰ ਸ਼ਰਮਾ ਸੰਪਾਦਕ ਪੰਜਾਬ ) : = ਵਿਸ਼ਵ ਪੱਧਰ ’ਤੇ ਮਨਾਏ ਜਾ ਰਹੇ “ਵਾਤਾਵਰਨ ਦਿਵਸ ” ਮੌਕੇ ਡਾਕਟਰ ਰਾਜੇਸ਼ ਅੱਤਰੀ ਡਿਪਟੀ ਮੈਡੀਕਲ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਮੋਗਾ ਨੇ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਦਿਆਂ ਆਖਿਆ ਕਿ ਸ਼ੁੱਧ ਵਾਤਾਵਰਨ ਸਿਰਜਣ ਲਈ ਜਿਥੇ ਸਮਾਜ ਸੇਵੀ ਉਪਰਾਲੇ ਕਰ ਰਹੇ ਹਨ ਉੱਥੇ ਹੀ ਹਰ ਨਾਗਰਿਕ ਨੂੰ […]

You May Like

advertisement