वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कम्बल वितरित किए

वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कम्बल वितरित किए

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज,सर्दी के मौसम में ठंड से निराश्रितों और राहगीरों को बचाने के लिए शासन के निर्देश पर प्रत्येक वर्ष एक दिसंबर से अलाव जलने शुरू हो जाते रहे हैं। लेकिन इस बार न तो नगरीय क्षेत्र में और न ही ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा कुछ होता नजर आ रहा है। पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन बेहाल है। ठंड के इस प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार व उनके अग्रज एडवोकेट अनिल कुमार सक्सेना के द्वारा ने सीबीगंज क्षेत्र के जौहरपुर गाँव में कंबल वितरित किये गए। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद वेदराम मौर्य, स्थानीय लेखपाल भूषित सक्सेना के सहयोग से विधवा, और दिव्यांग महिलाओं को कम्बल वितरित किये गए। शहर विधायक डॉ अरुण कुमार और उनके अग्रज एडवोकेट अनिल कुमार सक्सेना द्वारा 146 महिलाओं को कम्बल वितरित किये गए। कम्बल पाने वाली महिलाओं में जंहा एक तरफ शहर विधायक की इस पहल की तारीफ की, वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र की जनता प्रशासन को कोसती नजर आई, आम जन मानस का कहना था कि इस कड़ाके की ठंड में प्रशासन ने अभी तक न तो अलाव की लकड़ी का इंतजाम किया है और न ही कम्बल का। जो हर वर्ष दिसंबर माह के शुरू होते ही किया जाता रहा है। फिल्हाल वन मंत्री डॉ अरुण कुमार और उनके अग्रज एडवोकेट अनिल कुमार की इस पहल का जौहरपुर की महिलाओं ने आभार व्यक्त किया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विवाहिता से दहेज की कार की मांग करते हुए पांच महीने का बच्चा

Mon Jan 1 , 2024
विवाहिता से दहेज की कार की मांग करते हुए पांच महीने का बच्चा दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज,दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता से 5 महीने का बच्चा छीनकर मायके वालों से मारपीट कर घर से निकला। विवाहिता की तहरीर पर नौ लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत […]

You May Like

advertisement