हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसिज एसोसिएशन की जिला इकाई का हुआ गठन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र, 20 अगस्त :- हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसिज एसोसिएशन की कुरुक्षेत्र जिला इकाई का शुक्रवार को गठन किया गया। सर्वसम्मति से डिप्टी सीएमओ डा. ललित कल्सन को जिलाध्यक्ष व डा. प्रदीप को महासचिव नियुक्त किया गया। जिला सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा को संरक्षक, डा. एनपी सिंह को सलाहकार, डा. संदीप अग्रवाल को वरिष्ठ उपप्रधान, डा. जगमिंद्र सिंह को उपप्रधान, डा. सुमित को सयुंक्त सचिव व डा. लज्या राम को कानूनी सलाहकार बनाया गया। डा. कल्सन ने जानकारी देते हुए बताया कि डिप्टी सिविल सर्जन डा. रमेश सभ्रवाल व सारा अग्रवाल को सलाहकार व डा. एसएस अरोड़ा को संयोजक बनाया गया है। डा. यादविंद्र, डा. शैलेंद्र खांबरा, अंजलि वैद, डा. प्रदीप, डा. कुलदीप, डा. रजत, डा. अंजू, डा. विनोद कुमार को ब्लॉक कोर्डिनेटर बनाया गया है। इसके अलावा डा. नीलम अरोड़ा, डा. एनपी सिंह, डा. सुदेश सहोता, डा. गौरव चावला, डा. अरविंद चहल, डा. अनूप मैहता को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया ।
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसिज एसोसिएशन की नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी टीम।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विद्यार्थियों ने चार्ट पर प्रदर्शित किया 1800 से 1980 तक भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा की सभी खोज को

Sat Aug 21 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र, 20 अगस्त :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमोदा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल बनाए। विद्यार्थियों ने सन 1800 से लेकर 1980 तक भारतीय वैज्ञानिकों की खोजों को भी चार्ट […]

You May Like

advertisement