पूर्व मुख्य पार्षद अफसाना परवीन आज सादगी से करेंगी नामांकन , तैयारी पूरी

पूर्व मुख्य पार्षद अफसाना परवीन आज सादगी से करेंगी नामांकन , तैयारी पूरी ।

फोटो , अफसाना परवीन फाइल फोटो ।

अररिया

नगर निकाय चुनाव की घोषणा होते ही सभी वार्डो के प्रत्याशियों में नामांकन करने को लेकर काफी व्यस्तता देखी जारही है । वहीं अररिया नगर परिषद क्षेत्र से मुख्य पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज छटे दिन शुक्रवार को जुमा नमाज के बाद सादगी से पूर्व मुख्य पार्षद सह निवर्तमान पार्षद अफसाना परवीन अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इसके लिए पूर्व मुख्य पार्षद सह निवर्तमान पार्षद अफसान प्रवीण काफी जोर शोर से अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान में सक्रिय है । अफसाना परवीन के चुनाव प्रतिनिधि सह युवा सामाजिक कार्यकर्ता इम्तियाज अंसारी ने एक भेंट के क्रम में जानकारी दी कि नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर लिया हूं। शुक्रवार को जुमा नमाज बाद पूर्व मुख्य पार्षद सह निवर्तमान पार्षद अफसान प्रवीण अपना नामांकन पत्र मुख्य पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर करेगी। उन्होंने नगर के सभी वार्डो के लोगों से अपील किया कि वे अपने दुआओं में शामिल कर फिर से सेवा करने का मौका देने की बात कही । नगर परिषद क्षेत्र में चौतरफा विकास मेरी पहली प्रार्थिमिकता होगी और सरकार के माध्यम से चल रही सभी योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम करेंगे । वही मुख्य पार्षद प्रत्यासी अफसाना परवीन ने एक सवाल के जवाब में कहा 2007 से 2009 तक उप मुख्य पार्षद पद पर रही और उसके बाद 2009 से 2012 तक मुख्य पार्षद पद पर नगर परिषद क्षेत्र का सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम किया और 2012 से 2014 वार्ड पार्षद पद पर रहकर वार्ड में विकास करने का काम किया । वहीं उन्होंने ,2014 से 2017 तक मुख्य पार्षद पद पर काबिज रही और 2017 से 2021 तक उप मुख्य पार्षद पद रहकर जाती धर्म से ऊपर उठकर सभी वर्गों में काम किया और 2021 से ,2022 तक वार्ड पार्षद पद रह कर नेक नियति से विकास को ही आगे रखा है और आगे भी महान मतदाताओं व जनता ने मौका दिया तो नगर के सभी वार्डो में बिना भेद भाव किए चौतरफा विकास की बयार बहाने का काम करूंगी । प्राथमिकता से खासकर चांदनी चौक पर राहगीरों के लिए पियाऊं (पीने योग्य जल ) की व्यवस्था व सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य कराएंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्णिया पूर्व प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में सीडीपीओ गुंजन मौली के नेतृत्व में स्वच्छता एवं पोषण से संबंधित किया गया जागरूक

Thu Sep 15 , 2022
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में सीडीपीओ गुंजन मौली के नेतृत्व में स्वच्छता एवं पोषण से संबंधित किया गया जागरूक: पूर्णिया ग्रामीण क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों में टीएचआर वितरित: एप के माध्यम से कुपोषण से संबंधित मामलों को सूचीबद्ध करना हुआ आसान: डीपीओ पूर्णिया, 15 सितंबर।राष्ट्रीय पोषण माह मनाए […]

You May Like

advertisement