पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री हरीश रावत जी करोना बिमारी से संक्रमित

रुद्रपुर: पूर्व स्वास्थ मंत्री तिलक राज बेहडने आज प्रेस को जारी बयान में कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री हरीश रावत जी करोना बिमारी से संक्रमित होने के कारण पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती है। उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए कल दोपहर 12 बजे से पाँच मंदिर मे हवन कर सभी की लंबी आयु की कामना की। श्री बेहड ने कहा कि हरीश रावत जी जन जन के पिरय नेता है। और सभी उनके स्वास्थय के प्रति चिंतित हैं। हम सभी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। कि रावत जी हम सबके बीच में उपस्थित होगे। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा श्री मीना शर्मा, बलाॅक अध्यक्ष दिनेश पंत,वयपार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा, हरीश बावरा, हरभजन सिंह, अरूण पाण्डेय, परमिल राय, दिलीप अधिकारी, राजीव कामरा, विजय अरोरा, पार्षद मोनू निषाद, पार्षद मोहन खेडा, पार्षद कैलाश राठौर, पार्षद बिट्टू मिश्रा, पार्षद सुशील मंडल, धर्मेद्र सिंह, ईन्दर जीत सिंह, रवि कठेरिया, विशाल बतरा, मोनिका ढाली, सीमा देवी,सरोज रानी, जगदीश करमकार, दीपक गुगलानी, संजीव रस्तोगी, रामसरूप भारती, सुमित राय, जगदीश टंडन, विजय जगगा, सुनील जंडवानी, चंद्रशेखर डब्बू, शिशु पाल,सचिन मुंजाल, कमलेश गुप्ता, संदीप थापा, राम धारी गंगवार, लोगों ने हवन कार्यक्रम में शामिल होकर हरीश रावत जी के शीघ्र स्वास्थ्य मे लाभ एवम् उनकी दीर्घायु की कामना की । संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:महाकुंभ-2021 शाही स्नान पर सुरक्षा के मद्देनजर पांच दिनों तक धर्मनगरी में नो फ्लाई जोन।

Thu Apr 1 , 2021
उत्तराखंड:महाकुंभ-2021शाही स्नान पर सुरक्षा के मद्देनजर पांच दिनों तक धर्मनगरी में नो फ्लाई जोन।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक अप्रैल में होने वाले शाही स्नानों पर सुरक्षा को देखते हुए पांच दिनों तक धर्मनगरी में हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध हरिद्वार के कोर जोन में रहेगा। 5 किलोमीटर […]

You May Like

advertisement