टाउन हॉल में पूर्व मंत्री स्व0 विक्रमादित्य पाण्डेय जी 14वी पुण्यतिथि मनाई गई

बलिया ब्रेकिंग…..

स्लग टाउन हॉल में पूर्व मंत्री स्व0 विक्रमादित्य पाण्डेय जी 14वी पुण्यतिथि मनाई गई

रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल

बलिया उत्तरप्रदेश

मोबाइल नंबर,8355002336

एंकर पूर्व मंत्री स्व0 विक्रमादित्य पाण्डेय जी 14 वी पुण्यतिथि पर आयोजित !सर्वदलीय श्रध्दांजली सभा टाउन हॉल में संपन्न हुई। जिसमें तमाम राजनैतिक संगठनो के

पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। श्रध्दांजली सभा में मुख्य से अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री श्री आनन्द स्वरूप शुक्ल व विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री नारद राय जी ने स्व० पाण्डेय जी के जीवन पर प्रकाश डाला।इस क्रम में मुख्य

अतिथि मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने श्रध्दांजली अर्पित करते हुऐ कहा कि राजनीति के क्षेत्र में स्व० पाण्डेय जी का योगदान हम सभी के लिए अनुकरणीय है, साय ही उन्होनें यह घोषणा किया कि स्व० पाण्डेय जी 15वीं पुण्यतिथि उनके मूर्ति अनावरण के साथ शहीद मंगल पाण्डेय महिला डिग्री कालेज में मनायी जायेगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री नारद राय ने श्रध्दांजली अर्पित करते हुऐ कहा कि स्व० विक्रमादित्य पाण्डेय जी ने अपने जीवन काल में परिचित- अपरिचित सभी का निःस्वार्थ भाव से सेवा किया और

बलिया जनपद में विकास की नीव रखा। इस क्रम में नागेन्द्र पाण्डेय बरनेश्वर प्रधान कामेश्वर सिंह, रामकृष्ण यादव, रामजी गुप्ता , अनिल राय, दिग्विजय सिंह आदि वक्ताओं ने स्व० विक्रमा-दित्य पाण्डेय जी की स्मृत्तिमे अथवा विचार व्यक्त किया ।इस आयोजन में समाजिक संख्या "संकल्प कोई भूखा न सोय "व " दो रोटी समाज के आखिरी व्यक्ति तक को मुख्य अतिथि द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में लक्ष्मण गुप्ता , मृत्युंजय तिवारी , खड्ग बहादुर तिवारी अवधेश राय संजय उपाध्याय मिठाईलाल भारती , जमाल आलम, ओम प्रकाश पाण्डेय चन्द्रशेखर उपाध्याय .एडo पराग श्रीवास्तव , सुरेन्द्र सिंह प्रमोद उपाध्याय ,अमीत चौबे, सुशील पाण्डेय आशुतोष ओझा चिराग उपाध्याय सुशान्त पाण्डेय निशिध श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे।कार्यक्रम कि अध्यक्षता सिनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने किया व संचालन प्रेमचन्द्र मिश्रा द्वारा किया गया

कार्यक्रम के आयोजक सपा नेता श्री प्रकाश पाण्डेय ( मुन्ना जी) ने किया । सर्वदलीय श्रध्दांजली सभा में उपस्थित सभी अतिथियों आभार व्यक्त किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाह्य परीक्षक के पंजीयन हेतु आवेदन 15 तक

Thu Jan 14 , 2021
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में क्राफ्ट्समैन ट्रेंनिंग स्कीम के तहत अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा एनसीव्हीटी प्रायोगिक परीक्षा लेने के लिए प्रायोगिक (बाह्य) परीक्षा के ऑनलाइन पंजीयन हेतु इच्छुक आवेदक मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड इंटरप्रेनरशिप के वेबसाइट नेशनल आप वेकेशनल ट्रेनिंग एमआईएस पोर्टल के […]

You May Like

advertisement