कोरोना महामारी काल में प्राथमिक उपचार के लिए दर-दर भटक रहे – पूर्व मंत्री नारद राय

वीवी न्यूज बलिया।

 समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री नारद राय के चंद्रशेखर नगर आवास पर पार्टी के वरिष्ठ लोगों की एक बैठक हुई जिसमें जनपद के लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर चिंता व्यक्त किया गया और जनपद में ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाओं के अभाव के कारण प्रतिदिन हो रहे दर्जनों लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया !बैठक में पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि जनपद के लोग इस कोरोना महामारी काल में प्राथमिक उपचार के लिए दर-दर भटक रहे हैं!समाजवादी पार्टी के सरकार में जिला चिकित्सालय से लेकर समस्त ग्रामीण इलाकों के  सीएचसी ,पीएचसी तक एवं ट्रामा सेंटर में 18 वेंटीलेटर ,ऑक्सीजन ,प्लांट सहित सभी सुविधाएं दी गई थी उसको भी इस महामारी के दौर में भी सरकार एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के कारण अब तक उसकी सुविधा जिले के मरीजों को नहीं मिल पाई !
जिला चिकित्सालय से लेकर, एल1, एल 2 ,में भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं है!न जांच की ना इलाज की इससे लोगों में और भी भय व्याप्त हो रहा है!दूसरी तरफ यह पता चल रहा है कि जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सरकारी आवास पर ऑक्सीजन एवं दवाई रखी गई है !और वही से सिर्फ अपने चहेतों को वितरित किया जा रहा है! लगातार यह  समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से जानकारी मिली कि यहां के जनप्रतिनिधियों द्वारा करोड़ों रुपए चिकित्सा विभाग को देने की घोषणा की गई लेकिन उस धन का उपयोग कहां हुआ यह भी जनपद के लोगों के समक्ष यक्ष प्रश्न हैजिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग अगर कल दिनांक 7 मई 2021 को 11:00 बजे दिन तक जिला चिकित्सालय एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के अनुसार सभी निजी अस्पतालों में पहुंचने वाले सभी मरीजों के प्राथमिक उपचार सभी सुविधाएं जैसे दवा ,ऑक्सीजन उपलब्ध कराएं !सभी मरीजों के प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं करता है अगर स्वास्थ्य विभाग तो बलिया के लोगों से निवेदन है कि दिनांक 7 मई 2021 को 12:00 बजे दिन से अपना इलाज कराने हेतु सीधे मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया के आवास पर ही पहुंचे विश्वास है कि आप के समुचित इलाज की व्यवस्था वही होगी !बैठक में मुख्य रूप से अजय यादव( विधानसभा अध्यक्ष), सुशील पांडे कान्ह जी, प्रेम शंकर चतुर्वेदी, परमात्मा पांडे, राजकुमार पांडे, कामेश्वरयादव प्रधान ,संजय यादव प्रधान, मृत्युंजय राय ,जमाल आलम, अजीत सिंह यादव, विजय यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे!

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किन्नरों और पुलिस के बीच जम कर झड़प

Fri May 7 , 2021
योगी मोदी के सरकार में प्रशासन की हुई दबंगई किन्नरों और पुलिस के बीच जम कर झड़प रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट स्थान:- बलिया उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर.8355002336 बलिया शहर के शहीद पार्क चौक मार्ग से होकर अपनी रोजी-रोटी के तलाश में टेम्पू से जा रहे किन्नरों और स्थानीय […]

You May Like

advertisement