श्री राम बाग वृद्ध सेवा आश्रम की पूर्व विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने किया पहली मंजिल का उद्धाटन

श्री राम बाग वृद्ध सेवा आश्रम की पूर्व विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने किया पहली मंजिल का उद्धाटन

कमेटी अध्यक्ष हरीश गोयल व कमेटी के सदस्यों ने विधायक का किया जोरदार स्वागत

फिरोज़पुर, 02 जनवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

फिरोज़पुर कैंट में स्थित श्री राम बाग वृद्ध सेवा आश्रम की पहली मंजिल का उद्धाटन रविवार को फिरोज़पुर शहरी के पूर्व विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने फीता काटकर किया। इसके पूर्व विधायक का स्वागत कार्यक्रम किया गया। जिसमें आश्रम कमेटी के अध्यक्ष हरीश गोयल व शहर-छावनी की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाओ के लोगो ने उन्हे फुल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। पूर्व विधायक पिंकी ने आश्रम में रह रहे सभी बुजुर्गो का आर्शीवाद लिया और उनका हालचाल जाना ।
श्री राम बाग वृद्ध सेवा आश्रम के अध्यक्ष हरीश गोयल ने कहा कि पिंकी के विशेष सहयोग के चलते ही आश्रम में विकास कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि परमिन्द्र सिंह पिंकी जब विधायक थे तो उनके द्वारा आश्रम में सोलर पैनल लगाने के अलावा पहली मंजिल पर कमरो का निर्माण करवाया गया था। उन्होंने कहा आश्रम में अब करीब ३५ से अधिक बुजुर्ग रहते है। इस आश्रम में ६० वर्ष के ऊपर के वृद्धो के लिए नि:शुल्क आवास, भोजन, नाश्ता, जलपान, उवा के साथ साथ मनोरजन के साधन टेलीविजन, समाचार पत्र आदि की व्यवस्था है। इस कार्यक्रम का मंच संचालक एडवोकेट मुकेश गोयल द्वारा किया गया। अध्यक्ष हरीश गोयल ने कहा कि आश्रम में रह रहे सभी बुजुर्गो व आश्रम कमेटी ने पूर्व विधायक पिंकी का जन्मदिन मनाया गया और सभी ने केक काटकर पूर्व विधायक के लंबी आयु और बढिय़ा स्वास्थ्य की दुआ की। इस अवसर पर आश्रम में रह रहे सभी बुजुर्गो व वृद्ध आश्रम कमेटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज के समाज में लोग मां बाप को बोझ समझने लगे है। ऐसे में ४० वृद्ध मां बाप को संभालने और उनकी सेवा का जो बीड़ा हरीश गोयल जी ने उठाया है वह काबिले तारीफ है। साथ ही साथ ऐसे ही समाजसेवी की हमारे समाज को जरूरत है। उन्होंने कहा कि बेशक राज्य में उनकी सरकार नहीं है, उसके बावजूद उनके द्वारा अपनी जन्मभूमि को कर्म भूमि में बदलने तथा यहां के विकास में कमी नहंी आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर के लोग उनके परिवार का हिस्सा है।
इस अवसर पर श्री राम बाग कमेटी अध्यक्ष सजीव खन्ना, रैड क्रास सचिव अशोक बहल, प्रवीन जैन, राकेश बांसल, फिरोज़पुर वेलफयर क्लब, फिरोज़पुर फाऊंडेशन, हिंदू सभा, सनातम धर्म, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, खालसा गुरूद्वारा कमेटी, विनोद शर्मा, मोहन जैन, संजय गुप्ता, धर्मपाल बांसल, नवीन मित्तल, पवन कासंल, सुभाष गोयल, बालकृष्ण, ड़ा सतिंदर सिंह, राजिन्द्र छाबड़ा, विजय सतीजा, विकास गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>बंसी वाले बाबा जी का जन्म उत्सव बड़ी श्रद्धा भावना और धूमधाम से श्री कृष्णा मंदिर मंदिर में मनाया गया</em>

Mon Jan 2 , 2023
बंसी वाले बाबा जी का जन्म उत्सव बड़ी श्रद्धा भावना और धूमधाम से श्री कृष्णा मंदिर मंदिर में मनाया गया फ़िरोज़पुर 02 जनवरी 2023 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:- बंसी वाले बाबा जी का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से श्री कृष्ण मंदिर, मोहल्ला सचदेवा, बाजार दुर्गादास फिरोजपुर शहर में गुरु […]

You May Like

advertisement