स्लग: सड़को को लेकर पूर्व विधायक का हल्लाबोल,

स्लग- सड़कों पर लेकर पूर्व विधायक का हल्लाबोल
रिपोर्ट- जफर अंसारी
स्थान- हल्द्वानी

एंकर- भीमताल विधानसभा की खस्ताहाल सड़कों को लेकर पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने स्थानीय विधायक, सरकार और अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, स्थानीय ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक ने पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता के कार्यालय का घेराव किया और ढोल बजाकर सरकार और अधिकारियों को नींद से जगाने की कोशिश की, पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है की यदि अगले 15 दिन के अंदर सड़कों की हालत नहीं सुधरी तो आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया की भीमताल विधानसभा में सड़कों की हालत इतनी बुरी हो चुकी है कि आए दिन लगातार घटनाएं हो रही हैं, सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गयी हैं, पिछले 5 सालों में स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने सड़कों के लिहाज़ से क्षेत्र में कोई काम नही किया इसलिये स्थानीय लोगो के पास आंदोलन करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नही है।

बाइट- दान सिंह भंडारी, पूर्व विधायक भीमताल

सड़कों की खस्ताहाल हालत पर भीमताल के स्थानीय लोगों का गुस्सा क्या झलका, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने 30 अक्टूबर तक हर हाल में सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने की बात कह डाली, उनके मुताबिक भीमताल विधानसभा में कई सड़कों को सुधारने का काम शुरू कर दिया गया था लेकिन 15 सितंबर के बाद बारिश का फ्लो बढ़ने की वजह से काम आधे में ही रोकना पड़ा, लिहाजा जैसे ही बारिश खत्म होने के बाद मौसम साफ हो जाएगा उसी दिन से सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

बाइट- दीपक यादव, मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरदा का कैप्टन अमरिंदर पर हमला,कहा उनके बयानों से लगता है वे किसी के दवाब में है!

Fri Oct 1 , 2021
साग़र मलिक देहरादून।  उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर हमला बोला है। उन्होंने अमरिंदर के उनकी उपेक्षा और अपमान के आरोपों को नकार दिया है। हरीश रावत ने कहा, अमरिंदर ने बेअदबी मामले में बार बार कहने के बावजूद […]

You May Like

advertisement