मेहनगर आज़मगढ़: ग्राम पंचायत लौदह इमादपुर में तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजवादीपार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के मनोनीत प्रदेश सचिव अनिल वर्मा का स्वागत समारोह

ग्लोबल कहार समाज चैरिटेबल ट्रस्ट उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में रविवार देररात ग्राम पंचायत लौदह इमादपुर में तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजवादीपार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के मनोनीत प्रदेश सचिव अनिल वर्मा के स्वागत समारोह का आयोजन डॉ0 मनीष वर्मा की अध्यक्षता में किया गया ,जिसका संचालन डॉ0 संतोष वर्मा ने किया ,कार्यक्रम के बतौर मुख्यातिथि पूर्वमंत्री व सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने मनोनीत सचिव का माल्यार्पण कर स्वागत किया ,इस दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी श्री वर्मा जी को पार्टी में आने से पार्टी को मजबूती मिली हैं ,यह समाज हमेशा गांव में रहकर सामान्य लोगो के साथ रहकर ईमानदारी के साथ काम किया , निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि वर्मा जी पार्टी में हमेशा मेहनत व ईमानदारी से किया है ,इनके कर्तब्य निष्ठ को देखते हुए प्रदेश सचिव के साथ -साथ अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं , प्रधान रामसरन वर्मा ने कहा कि सामान्य जाति के साथ रहने के बावजूद भी शिक्षित न होने की वजह से आज जहा के वही है ,ऐसे में समाज के लोग आज शपथ ले कि मजदूरी करके आधी रोटी खायेंगे बच्चों को जरूर शिक्षा देगे ,शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान हैं , स्वागत से अभिभूत मनोनीत सचिव अनिल वर्मा ने उपस्थित लोगो से कहा कि पिछड़ा समाज बच्चों को जरूर पढ़ाए ,पढ़ाई में दिक्कत हो तो हमे बताये मदद करूंगा ,साथ ही घोषणा करता हूँ ,कि अपने समाज के लोगों का तहसील में बिना फीस लिए काम करने का एलान करता हूँ । पिछड़े समाज विशेष कर कहार जाति के दुख सुख में. यथा संभव मदद के लिए तत्पर रहेंगे , इस दौरान पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव , रामजीत यादव एडो, सुहेल खाँ ,पूर्व चेयरमैन अशोक चौहान , डॉ0 मनीष वर्मा ,अरविंद वर्मा,सुरेंद्र वर्मा ,साहब राज वर्मा ,सचिंद्र वर्मा ,उमेश वर्मा ,महेंद्र प्रसाद वर्मा ,रामजी वर्मा ,डॉ 0 सुरेश वर्मा वर्मा ,डॉ0 संतोष वर्मा ,वृजेश वर्मा ,पी,एन ,वर्मा , आदि उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: बदरी नाथ हाईवे कमेड़ा मे 20 मीटर तक ध्वस्त, 1000 तीर्थयात्री फंसे,

Mon Jul 24 , 2023
सागर मलिक चमोली: बीती रात हुई भारी बारिश के बाद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर बाधित हो गया है। गोचर के कमेड़ा में हाईवे करीब 20 मीटर तक ध्वस्त हो गया है। यहां भारी मात्रा में हाईवे पर मलबा आ गया है। इसके अलावा छिनका में भी पहाड़ी से […]

You May Like

Breaking News

advertisement