उत्तराखंड:पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेद सिंह रावत ने कहा कि मुस्लिमो में कोरोना वैक्सीन को लेकर डर पर सरकार के पास नही है कोई ऐसी जानकारी


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन में मुस्लिम समाज में जनजागरूकता की कमी बताई है। उन्होंने कहा वैक्सीन को लेकर किसी को भी भ्रम में नहीं होना चाहिए। टीका लगाने से फायदा और न लगाने से नुकसान ज्यादा है। लिहाजा, सिर्फ मुसलमान ही नहीं , बल्कि तमाम मजहब के लोगों को आगे आकर वैक्सीनेशन करवाना चाहिए।

 दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ऋषिकेश में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होने पहुंचे। जिसके बाद वे रेलवे रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से भी मुखातिब हुए। जहां उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य महकमा हर शख्स को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहा है। टीका नहीं लगाने पर उसके दुष्प्रभाव भी बताएं जा रहे हैं। ऋषिकेश पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वैक्सीन को लेकर कहा है कि देशभर के मुस्लिमों में वैक्सीन को लेकर एक भ्रम की स्थिति है। आज भी मुस्लिम समाज का एक बड़ा तबका वैक्सीन लगाने से डर रहा है , जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए और हम सब लोगों को भी उनको जागरूक करना चाहिए ताकि वह वैक्सीन लगाएं। उनको यह बताना होगा कि वैक्सीन लगाने से किसी तरह की कोई भी दिक्कत या परेशानी नहीं आएगी। अगर आप लोग टीकाकरण नहीं करते हैं तब जाकर आपको दिक्कत हो सकती है।

-त्रिवेंद्र सिंह रावत ( पूर्व मुख्यमंत्री , उत्तराखंड )

वही सरकार त्रिवेंद्र सिहं रावत के इस बयान पर कोई इत्तेफाक नही रखती साथ ही ऐसी किसी  भी जानकारी नही होने की बात कही।शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार कर दिया,उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ऐसा कहीं हुआ हो ऐसी कोई जानकारी सरकार तक नही पहुचीं है और उत्तराखंड में सभी लोग वेक्सिनेशन करवाना चाहते हैं।

-सुबोध उनियाल-प्रवक्ता उत्तराखंड सरकार।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या :आदर्श प्रेस क्लब बीकापुर के तत्वाधान में प्रतापगढ़ में कार्यरत पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या की कड़ी भर्तसना

Wed Jun 16 , 2021
 अयोध्या मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या आदर्श प्रेस क्लब बीकापुर के तत्वाधान में दिनांक 16 जून दिन बुधवार को प्रेस क्लब बीकापुर के सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया। आयोजन को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब के संरक्षक केके मिश्रा ने प्रतापगढ़ में कार्यरत पत्रकार शलभ श्रीवास्तव हत्या […]

You May Like

advertisement