बलिया :जोरदार धमाका होने की वजह से चार बच्चे गंभीर रूप से घायल

जोरदार धमाका होने की वजह से चार बच्चे गंभीर रूप से घायल

पूर्वांचल ब्यूरो

जिले के मनियर में बच्चों के खेलने के दौरान मनियर में बम मिला जिसे बच्‍चों नपे फोड़ दिया। इस दौरान जोरदार धमाका होने की वजह से चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

परिजनों के अनुसार बच्चों ने पटाखा समझ कर उसे उठा लिया और जला दिया। जेसीबी से सड़क किनारे डाले गए मिट्टी के पास मिला बम काफी असरवाला था और उससे चार बच्‍चे जख्‍मी हो गए।

जिले के मनियर क्षेत्र के पीलूई गांव में बच्चों के खेलने के क्रम में बम धमाका हो गया, इसमें चार बच्चे घायल हो गए। यह बम कहां से आया, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। घायल बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले जाया गया, वहां से चिकित्सकों ने सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मनियर-खेजूरी मार्ग पर नई चट्टी के कुछ आगे सड़क के किनारे जेसीबी से मिट्टी डाली गई थी।

मंगलवार की देर शाम खेलते समय बच्चों को बम मिल गया। बच्चों ने उसे पटाखा समझ कर उठा लिया और जला दिया। कुछ देर बम सुलगने के बाद तेज धमाका कर दिया। बच्चे वहीं पर गिरकर छटपटाने लगे। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी दौड़ पड़े। घटना की सूचना पाकर एसपी राज करण नय्यर, क्षेत्राधिकारी बांसडीह राजेश तिवारी, थानाध्यक्ष मनियर कमलेश कुमार पटेल पहुंच गए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज : एंबुलेंस में गूंजी किलकारी जच्चा बच्चा सुरक्षित

Wed Jul 13 , 2022
एंबुलेंस में गूंजी किलकारी जच्चा बच्चा सुरक्षित। अवनीश कुमार तिवारी हसेरन क्षेत्र के अरूहो गांव निवासी गर्भवती संगीता उम्र 32 वर्ष पत्नी सुनील कुमार को प्रसव पीड़ा तेज होने पर परिजनों ने गांव की आशा कार्यकत्री मनोरमा को बुला लिया । घर के लोगों ने एंबुलेंस पर फोन कर सूचना […]

You May Like

advertisement