कन्नौज:प्रथम चरण के चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण का समापन

प्रथम चरण के चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण का समापन
ब्लॉक संसाधन केन्द्र जलालाबाद पर प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के फाउंडेशनल लिट्रेसी एन्ड न्यूमरेसी(एफ एल एन)प्रशिक्षण के आज अन्तिम दिवस पर दो समूहों में अलग-अलग सभागार में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों के प्रशिक्षण का समापन खण्ड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा द्वारा किया गया।समापन के समय बी ओ द्वारा समस्त प्रतिभागियों को निर्देश दिये गये कि गत चार दिनों के प्रशिक्षण में जो कुछ भी सिखाया गया है उसका शतप्रतिशत क्रियान्वयन विद्यालयों में करें इसमें लापरवाही न करें तथा समस्त शिक्षक टाइम एन्ड मोशन के अंतर्गत समय से विद्यालयों में उपस्थित होकर शैक्षणिक कार्य करें एवँ शैक्षिक गुणवत्ता को गुणवत्तापूर्ण बनाने का प्रयास करें।इस से पूर्व आज अन्तिम दिवस में प्रार्थना सभा के उपरांत सन्दर्भदाता जसकरन द्वारा भाषा शिक्षण के चार खण्डीय मॉडल पर चर्चा की तथा शिक्षण के चारों माडल पर विस्तृत चर्चा की तत्पश्चात कोडिंग और डिकोडिंग पर भी चर्चा की। इसके उपरांत रेनूकमल के द्वारा लेखन पर चर्चा करते हुए लेखन के बुनियादी कौशल, रचनात्मक, आदर्शलेखन,साझा लेखन,स्कैफोल्डिंग व लेखन के आकलन पर विस्तार पूर्वक समझाया एवँ समस्त प्रतिभागियों से”एक रानी थी जिसके चार राजा थे”कहानी का निर्माण करवाया गया।इसके उपरांत ए आर पी सत्यपाल यादव,जितेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा प्रतिभागियों के समूह बनाकर चार्ट कार्य कराया गया।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष जावेद अहमद मन्त्री अवध नरायन,विजय सिंह, मो बसीम, मो हनीफ़,शशिकांत तिवारी, शिखा सोनकर, वन्दना सक्सेना,अंबेडकर गौतम, अनुराग गौतम, कामायनी शरण,अंजली तिवारी, प्रियंका गुप्ता, संजय कटियार, प्रदीप यादव, फैसल बानो,शिल्पी श्रीवास्तव,कोतवाल सिंह, आलोक दुबे, महिमा त्रिवेदी, पुष्पा वर्मा, राम सिंह, अनिल कुमार,आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:डंपर से टकराई बस करीब आधा दर्जन घायल

Mon Feb 28 , 2022
डंपर से टकराई बस करीब आधा दर्जन घायल✍️, जिला ब्यूरो रिपोर्टकन्नौज ।आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पीछे से डंपर में बस टकरा गई जिसमें करीब 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया ।आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बीती रात पुलिया […]

You May Like

Breaking News

advertisement