चार लूटेरे पिकप व अबैध तमंचे व स्वीफ्ट डिजायर व बोलेरो कार सहित गिरफ्तार

चार लूटेरे पिकप व अबैध तमंचे व स्वीफ्ट डिजायर व बोलेरो कार सहित गिरफ्तार

आजमगढ़| पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर डा0 राजेश कुमार तिवारी के कुशल पर्यवेंक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में थाना कोतवाली पर अलग –अलग टीम गठित कर अपराध/ अपराधीयो की धड़ पकड़ करने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर जुनैदगंज चौराहे पर संन्दिग्ध व्यक्ति / वाहनो की चेकिंग की जा रही थी आज दि 7 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के0के0 गुप्ता के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुआ कि दिनांक- 26/27 की रात को जो बैठौली पुलिया के पास जो मुर्गा से लदा पिकप लूटकर जो व्यक्ति भाग गये थे वही सभी व्यक्ति इस समय भी बैठौली पुल के पास ही रोड पर खड़े होकर किसी बड़ी घटना के फिराक में है प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली की फोर्स को 03 टीम के रूप में विभाजित करके, मकसद से अवगत कराकर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान के तरफ चल दिये कि मुखबीर द्वारा कुछ दुर पहले ही इशारे से बताकर चला गया कि पुलिस टीम चारो तरफ से घेरा बनाकर खड़े व्यक्तियो की तरफ बढ़ने लगे कि पुलिस टीम को देखते ही उन व्यक्तियो में से एक ने चिल्लाकर कहा कि पुलिस वालो ने घेर लिया है मारो गोली नही तो हम लोग पकड़े जायेगे कि इतने पर उन व्यक्तियो में से एक ने पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर कर दिया कि सभी लोग सुरक्षित बच गये व सभी को घेर लिये जिनमें से 4 व्यक्ति अन्धेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे और 4 व्यक्ति को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया कि मु0 सोफियान के जामा तलाशी से एक 12 बोर अबैध तमंचा व एक खोखा कारतूस व 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा 22 हजार रूपया बरामद हुआ तथा अन्य के पास से 6 हजार रूपया बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणो का चालान न्यायालय मे किया जा रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रधानी चुनाव की सीट को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Sun Mar 7 , 2021
प्रधानी चुनाव की सीट को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन आजमगढ़| अहरौला थाना तहसील बूढनपुर ग्राम पंचायत भेरोपुर दरगाह क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रधानी चुनाव सीट को लेकर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापनग्रामीणों ने बताया ग्राम पंचायत भैरोपुर दरगाह कई वर्षों से प्रधानी सीट को सुरक्षित कर दिया जा रहा है […]

You May Like

advertisement