::लो वोल्टेज और अनियमित कटौती से बिलबिला उठे हैं जीयनपुर के उपभोक्ता।
सगड़ी (आजमगढ़): सगड़ी तहसील के विद्युत उपकेंद्र जीयनपुर पर चार महीने के अंदर चार एसडीओ बदल दिए गए,बावजूद इसके विद्युत आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हो पाया। बिजली की अनियमित कटौती और लो वोल्टेज से क्षेत्र के उपभोक्ता बिलबिला उठे हैं।
जीयनपुर विद्युत उपकेंद्र से बेरमा, अमुवारी नरायनपुर हरसिंहपुर, लाटघाट और मिर्जापुर के सब केंद्रों पर आपूर्ति की जाती है। जीयनपुर विद्युत उपकेंद्र से लगभग 123 गावों को बिजली मिलती है, जिसमें जीयनपुर और अजमतगढ़ दो नगरीय क्षेत्र भी शामिल है। शासन ने नगरीय क्षेत्र में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति का लक्ष्य रखा है। लोकसभा चुनाव के समय क्षेत्र के लोगों को लक्ष्य के सापेक्ष थोड़ा कमोवेश विद्युत की आपूर्ति हो जाती थी लेकिन चुनाव के बाद तो निर्धारित लक्ष्य की तुलना में आधी भी बिजली नहीं मिल पा रही। जो मिल भी रही है वह वोल्टेज और कटौती की शिकार हो जा रही है। आचार संहिता लगने के दो दिन पूर्व यहां के अधिकारियों के स्थानांतरण का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अब तक नहीं थम पाया है ।चुनाव के दो दिन पहले एसडीओ अखिलेश यादव का स्थानांतरण लखनऊ हो गया। उनके स्थानांतरण के बाद रवि शंकर सिंह को चार्ज दिया गया। चुनाव के बाद उनकी भी बदली हो गई,फिर एस के बरनवाल को एसडीओ नियुक्त किया गया।एक सप्ताह के अंदर ही उन्हे हटाकर अजय कुमार गुप्ता को एसडीओ का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया। तीन दिन पूर्व ही उन्हें हटाकर शत्रुघन यादव को जीयनपुर नियुक्त किया गया। हालांकि अभी उन्होंने चार्ज नहीं लिया है। लगातार हो रहे स्थानांतरण के चलते कोई भी अधिकारी सही से काम नहीं कर पा रहा है, जिसके कारण यहां की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई है। जिससे क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता काफी परेशान है किसी समय उनका गुस्सा सड़क पर आ सकता है। नगर के संतोष कुमार चौरसिया, पंकज श्रीवास्तव सही कई लोगों ने व्यवस्था में तत्काल सुधार नहीं हुआ तो हम लोग सड़क पर उतरने को विवस होंगे।
नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि जब इसी तरह से ट्रांसफर का सिलसिला चलता रहेगा तो विद्युत व्यवस्था कैसे सुधरेगी।