चार वर्षीय रेयान के माता पिता व समाज के सभी वर्ग के लोगों ने अपहृत के सकुशल बरामदगी के लिए दिया धरना

चार वर्षीय रेयान के माता पिता व समाज के सभी वर्ग के लोगों ने अपहृत के सकुशल बरामदगी के लिए दिया धरना
अररिया
जिला मुख्यालय स्थित शनिवार को समाहरणालय परिसर में डोरिया सोनापुर के चार वर्षीय रेयान के माता-पिता के साथ समाज के सभी वर्ग के लोगों व शुभचिंतकों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दिया। जिसमे राजद नेता मोहताशीम भी धरना स्थल पर पहुंचकर जल्द से जल्द जिला प्रशासन से बच्चों को खोज कर ऊपर करने का मांग किया । वहीं धरना स्थल पर अररिया के एसडीपीओ पुष्कर कुमार जी अपनी टीम के साथ पहुंचकर परिवार जनों को आश्वाशन दिया कि जल्द से जल्द बच्चा को खोज कर निकाल लिया जाएगा । वहीं धरना स्थल पर बैठे सभी लोगों ने दोषियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर ने की मांग की। लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी बच्चा नहीं मिलना काफी दुख दायक है। मिली जानकारी के अनुसार
थाना क्षेत्र के डोरिया सोनापुर गांव निवासी इमरान आलम के चार वर्षीय इकलौता पुत्र रय्यान का अपने ही रिश्तेदार के मिलीभगत से 10 अगस्त को अपहरण कर लिया गया था। इस बहुचर्चित अपहरण कांड में एक माह बीत जाने के बाद भी रय्यान का कोई सुराग न तो स्थानीय पुलिस प्रशासन को है और न ही उनके सगे संबंधियों को। जबकि अपहृत के माता पिता रय्यान के सकुशल बरामदगी के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जनता दरबार मे भी अपनी अर्जी लगाई है। इस मामले में दर्ज कांड संख्या 855/22 के अभियुक्त सनाउल्लाह और रेहान आलम उर्फ गुड्डू घटना के कुछ दिन बाद से ही न्यायिक हिरासत में है। जबकि दो अन्य आरोपी नजमुल हक और मो ईमाम साकिन डोरिया दोनों सिमराहा पुलिस के साथ आँख मचोली खेल रहा है। इधर पीड़ित इमरान ने बताया कि मेरे बच्चे को ढूंढने में असफल सिमराहा पुलिस फरार दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। अपहृत के परिजनों और सुभचिंताको द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम भी शुरू किया गया। इधर इस संबंध में थानाध्यक्ष साजिद आलम ने बताया कि बच्चे के बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। शेष आरोपित के विरुद्ध साक्ष्य उपलब्ध की जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। धरना स्थल पर इमरान,अफसर,नाजिम,फिरोज आलम,खुर्शीद,रहमत अली, रूबी परवीन,रफीक,वारिस,नौमान, सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरदोई: लोगों ने बच्चा चोर को दबोचा धुलाई कर पुलिस को सौंपा

Mon Sep 12 , 2022
हरदोई: लोगों ने बच्चा चोर को दबोचा धुलाई कर पुलिस को सौंपा नितिन द्विवेदी संवाददाता हरदोई। रायपुर मुजफ्फता सती अतरौली रेलवे स्टेशन पर सोमवार को लोगों ने एक बच्चा चोर को दबोच लिया। जमकर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। […]

You May Like

Breaking News

advertisement