आज़मगढ़:जियो 5G टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी

जियो 5G टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

अतरौलिया आजमगढ़ बता दे कि आजकल लोगों के मोबाइल पर जियो 5G टावर लगाने के नाम पर मोबाइल नंबर 3368104200 एवं 3368200900 से कॉल आता है और उस काल में जियो 5G टावर लगाने के लिए जमीन की रिक्वायरमेंट की जाती है। इसके पश्चात कॉल करने वाला जियो अधिकारी रुद्र निलदास का मोबाइल नंबर 9734231394 लैंड स्वामी को बताता है और इस नंबर पर बात करने को कहता है। उपरोक्त नंबर पर बात करने के बाद रुद्रनिलदास द्वारा भू स्वामी को बताया जाता है कि यदि आप की जमीन जियो 5G टावर के लिए सेलेक्ट कर ली जाती है तो आप की जमीन का 15 साल का एग्रीमेंट किया जाएगा और किसी को 25 लाख तो किसी को 30 लाख रूपया एडवांस तथा ₹20000 पर मंथ रेंटल देने की बात कही जाती है और इसी मोबाइल नंबर के whatsapp पर अपनी जमीन का पेपर तथा अपना एक आईडी प्रूफ whatsapp कर देने की बात की जाती है। भू स्वामी को बताया जाता है कि कंपनी द्वारा सेटेलाइट के माध्यम से आप की जमीन को चेक करके आपको सूचित किया जाएगा। इसके बाद लगभग 1 हफ्ते बाद भू स्वामी को रुद्रनिलदास द्वारा फोन करके बताया जाता है कि आप की जमीन का सर्वे कर लिया गया है। आपकी जमीन 5G टावर लगाने के लिए सेलेक्ट कर ली गई है। आप कंपनी के प्रोजेक्ट ऑपरेटर अमित कुमार से मोबाइल नंबर 7872486919 पर बात कर लीजिए वह आपको कंपनी के सभी नियम की जानकारी दे देंगे, फिर जब भू स्वामी द्वारा अमित कुमार से बात की जाती है तो वह बताते हैं की आपकी जमीन 5G टावर के लिए सेलेक्ट कर ली गई है। आप की जमीन का 15 साल का एग्रीमेंट कंपनी द्वारा किया जाएगा जिसके लिए कंपनी द्वारा आपको 25 लाख रुपया एडवांस तथा ₹20000 पर मंथ रेंटल दिया जाएग भू स्वामी के मोबाइल के whatsapp पर कंपनी के नाम पर जारी फर्जी स्वीकृति प्रमाण पत्र भेजा जाता है। इसके बाद अमित कुमार द्वारा भू स्वामी को फोन करके बताया जाता है कि आपकी जमीन पर टावर लगाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेली कम्यूनिकेशन दिल्ली से रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा। जिसे बनवाने के लिए हमारे द्वारा आपका पूरा सहयोग किया जाएगा। इसके पश्चात अमित कुमार द्वारा एक मोबाइल नंबर 8335828930 पर प्रभाकर मिश्रा डिपार्टमेंट ऑफ टेली कम्यूनिकेशन दिल्ली से बात करने के लिए कहा जाता है। जब भू स्वामी द्वारा इस नंबर पर बात किया जाता है तो प्रभाकर मिश्रा द्वारा भू स्वामी को बताया जाता है कि आप अपनी जमीन का पेपर तथा अपना एक आईडी प्रूफ मेरे इसी नंबर के whatsapp पर भेज दीजिए। जब भू स्वामी द्वारा प्रभाकर मिश्रा के मोबाइल नंबर पर जमीन का पेपर तथा आईडी प्रूफ भेज दिया जाता है तो फिर भू स्वामी को बताया जाता है कि आपकी जमीन का टावर लगाने के लिए 15 साल का एग्रीमेंट पास हो गया है आपको रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र का चार्ज ₹15360 जमा करना होगा। फिर भू स्वामी के मोबाइल नंबर पर एक एप्लीकेशन डिपार्टमेंट ऑफ टेली कम्युनिकेशन भारत सरकार द्वारा जारी फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर तथा उसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का A/C नंबर 40243612282 तथा IFSC कोड SBIN0061772 जो संथुला सुनील के नाम पर है जिसकी शाखा थरुर हैदराबाद है पर तत्काल बैंक के माध्यम से या किसी भी ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से आपको जो अकाउंट नंबर whatsapp किया गया है उस पर भेज दीजिए अन्यथा आप का एग्रीमेंट कैंसिल हो जाएगा अब यदि भू स्वामी द्वारा इस अकाउंट नंबर पर पैसा भेज दिया जाता है तो फिर इस नंबर पर फोन नहीं लगता है। इस संबंध में जब हमारे वी वी न्यूज तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल द्वारा भारत संचार निगम दिल्ली के मोबाइल नंबर 01123036083 पर फोन करके पता किया गया तो भारत संचार निगम दिल्ली के अधिकारी द्वारा यह जानकारी दिया गया कि यह पूरी तरह से फर्जी है और आप लोग अपनी गाढी कमाई का कोई भी पैसा मत भेजिएगा अन्यथा आपका पैसा डूब जाएगा। कंपनी टावर लगाने के लिए आपको पैसा देती है ना कि आप से पैसा मांगती है इस तरह के फर्जी लोगों के चक्कर में कदापि मत पढ़िएगा। इस तरह से जियो 5G टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है।
वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबरों के लिये सम्पर्क करें 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए रुद्राभिषेक सर्वोत्म उपाय- जितेंद्र कुमार मिश्र (बैकुंठी बाबा)

Sun Aug 15 , 2021
रुद्राभिषेक से अर्थ रुद्र आर्थात भगवान शिव का अभिषेक करने से है। शिवरात्रि, प्रदोष और सावन के महीने में रुद्राभिषेक करने का विशेष महत्व होता है। सावन के महीने में शिवभक्त शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक करते हैं। इस वर्ष भी कोरोना प्रोटोकॉल के कारण शिव मंदिर में रूद्राभिषेक कराना संभव […]

You May Like

advertisement