मुफ्त व सस्ती बिजली के दावे व वायदे पड़ने लगे भारी

पावरकॉम ने कई दिन से दिखाना शुरू कर रखा रंग

आये दिन घंटों बिजली रहती गुल, लोग परेशान

मोगा : प्रेम शर्मा, [ विशेष संवाददाता] := पंजाब में राज्य करने की चाहत व राजनैतिक दलों में इसके लिए मची होड़ ने सस्ती व मुफ्त बिजली की सुविधा को इतनी ज्यादा रंगत दे दी है कि पंजाब में बिजली सप्लाई करने वाले पावरकॉम ने इसके लिए अभी से हाथ खड़े करने शुरू कर दिए है |जिसके चलते जब से पंजाब में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई है तभी से आये दिन सारा सारा दिन या घंटों अघोषित कटों का सामना करना पड़ रहा है |ऐसे में बिजली गुल रहने से पानी की सप्लाई बाधित हो रही है वहीं लोगों का कारोबार भी अलग से ठप्प रहने से लोग परेशान है |लेकिन कोई सुनने वाला नहीं, सारा प्रशासन मात्र चुनाव प्रक्रिया में लगा हुआ है |जबकि पावरकॉम के अधिकारी भी कोई स्पष्ट समाधान बताने से गुरेज कर रहे है |
गौर रहे कि आम आदमी पार्टी ने चार सौ व अकाली दल ने चुनाव में विजयी होने पर सभी वर्गो के लिए आठ सौ यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा देने की घोषणा की, वहीं कांग्रेस ने तीन रूपये प्रति यूनिट बिजली सस्ती करने के फैसले को सरकार होने के चलते लागू कर दिया जबकि तीन सौ यूनिट अलग से माफ करने का वायदा किया | वहीं भाजपा व पंजाब लोक कांग्रेस ने भी सरकार बनने पर चार सौ यूनिट मुफ्त बिजली का वायदा कर इस दौड़ में शामिल हो गई है |लेकिन अब तक निजी पावर प्लांटों से महंगे मूल्य पर बिजली खरीद रहे पावरकॉम को मात्र सस्ती बिजली देना शुरू होने से अपना वृचस्व बचाना मुश्किल हो गया लगता है जिसके चलते आये दिन बिजली गुल रहने समेत घंटों बिजली के कटों का सामना करना पड़ रहा है अगर सभी वर्गो को मुफ्त व सस्ती बिजली को लागू करना पड़ा तो बिजली सप्लाई की मंदी हालत होने से कोई नहीं रोक सकता |यही वजह है कंजूमर्ज ऐसोसिशन के चेयरमैन एडवोकेट विनय कश्यप का कहना है कि जरूरत है लोगों को वाजिब दाम पर सुचारु बिजली सप्लाई की ना कि मुफ्त बिजली की |लेकिन जिस प्रकार से इन मुफ्त व सस्ते मूल्य पर बिजली देने को लेकर घमासान मचा है उसको लेकर बिजली सप्लाई की मंदी हालत होना लगभग तय है तथा पावरकॉम ने इसके लिए अभी से रंग दिखाना शुरू कर दिया है |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मनुष्य को प्रकृति से जोड़ता है सूर्य नमस्कार : डॉ. अंशु सिंगला

Thu Feb 10 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 ‘अमृत महोत्सव’ के तहत’ पुलिस लाइन में हुआ सूर्यनमस्कार योगा कैंप का आयोजन । कुरुक्षेत्र :- सूर्य विश्व के समस्त जीवों का आराध्य है । हमें सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय सूर्य नमस्कार करना चाहिए । सूर्य नमस्कार मनुष्य को प्रकृति […]

You May Like

advertisement