सिम्स हॉस्पिटल में नि:शुल्क हड्डी एवं जोड़रोग स्वास्थ्य शिविर 20 दिसम्बर को

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 9416191877
ब्यूरो चीफ – डॉ. गोपाल चतुर्वेदी।
मथुरा, 19 दिसम्बर : हड्डी एवं जोड़ों की समस्या से पीड़ित मरीजों के लिए सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, सिम्स हॉस्पिटल में एक नि:शुल्क ऑर्थोपेडिक्स स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस फ्री ऑर्थो कैम्प में डॉ. (ले.क.) मनोज कुमार सुबह 10 से शाम 5 बजे और डॉ. ए.के. पाठक सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक हड्डी रोगियों को नि:शुल्क परामर्श देंगे। इसके साथ ही बी.एम.डी (हड्डी में कैल्शियम) की जाँच और ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जाँचें नि:शुल्क की जायेगी। और रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी जाँचों पर 30% की छूट दी जायेगी।
इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि सर्दियों में हड्डी एवं जोड़ों की समस्यायें अधिक तकलीफ देती हैं, इसलिये बृजवासियों की सेवा के लिए सिम्स में 20 दिसम्बर को नि:शुल्क हड्डी एवं जोड़ रोग हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस ऑर्थो कैम्प से अधिक से अधिक बृजवासी लाभांवित होंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। सिम्स हॉस्पिटल में हड्डी एवं जोड़ों की सभी समस्याओं का विश्वस्तरीय एवं सर्वश्रेष्ठ इलाज उपलब्ध है।




