अग्निवीर भर्ती की तैयारी हेतु जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क कोचिंग आज से

कोरबा 01 मार्च 2024/ भारतीय थल सेना मे अग्निवीर भर्ती हेतु जिला प्रशासन द्वारा इच्छुक आवेदकों को लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क आवासीय कोचिंग की व्यवस्था की गई है, लाईवलीहुड कॉलेज में 01 मार्च 2024 से अग्निवीर भर्ती हेतु तैयारी कराई जाएगी। प्राचार्य लाईवलीहुड कॉलेज ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान में आवेदकों को फिजिकल ट्रेनिंग कराई जाएगी, जिसमें 5 किलोमीटर दौड़, लम्बी कूद, पुल अप आदि का भी प्रशिक्षण शामिल हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान में कुल 200 छात्रों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिसके अंतर्गत कुल 100 छात्रों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण एवं 100 छात्रों को गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉलेज से 15 किलोमीटर से अधिक दूरी में निवासरत आवेदकों को निःशुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए लाइवलीहुड कॉलेज कोरबा के दूरभाष क्रमांक-07759-796297 एवं मोबाइल नंबर 9589583878 पर संपर्क किया जा सकता है ।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रदेश में ब-सजय़ते अपराध एवं अपराधियों को दिये जा रहे संरक्षण के विरोध में युवा कांगे्रस ने किया गृहमंत्री के पुतले का दहन

Fri Mar 1 , 2024
 जांजगीर-चांपा 01 मार्च 2024/  कुछ महिने पूर्व प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई विष्णुदेव साय नेतृत्व वाली भाजपा की प्रदेश सरकार के आते ही अपराधियों का मनोबल ब-सजय़ा हुआ है । पिछले 2 महिने में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा के क्षेत्र में ही 20 से अधिक गंभीर […]

You May Like

Breaking News

advertisement