अंबेडकर जयंती पर नि: शुल्क परीक्षा महोत्सव 14 अप्रेल को सूर्यांश प्रांगण में

जांजगीर-चांपा, 12 अप्रैल, 2022/ आयोजन 14 अप्रैल को सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश प्रांगण सिवनी में किया गया है जिसका मुुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी एवं जागरूकता लाना है। इस परीक्षा में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के लिए पी.एस. सी. पैटर्न पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस परीक्षा में मैथ्स, रिजिनिंग, साइंस, करेंट अफेयर्स, अर्थ शास्त्र, संविधान, इतिहास, जियोग्राफी, प्रौद्योगिकी, खगोल शास्त्र, उपग्रह कार्यक्रम, पुरातत्व व धार्मिक महत्व, खेल, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय घटना क्रम, विविध आदि विषयों पर आधारित प्रश्नों का समावेश रहेगा।
    उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि 14 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से आयोजित इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में विद्यार्थी ओ.एम.आर. शीट पर प्रश्नों का उत्तर देंगे जिसका लाभ उन्हें अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में होगा। पी.एस. सी. पैटर्न पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार 11000 रूपये, गिफ्ट, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो, द्वितीय पुरस्कार 2100 रूपये, गिफ्ट, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो एवं तृतीय पुरस्कार गिफ्ट, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया जाएगा। 
    प्रातः 10 बजे से आयोजित नि: शुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में विद्यार्थी अपना पंजीकरण 12 अप्रैल तक गूगल फार्म https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSezwPZIek6JQ1OykJPbOGoDEjfHZ3FaK7WMkIqVrsccXtmIqQ/viewform?vc=0&c=0&w=1&flr=0 के माध्यम से अथवा सूर्यांश प्रांगण में उपस्थित होकर करा सकते हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए आवश्यक सामग्री जैसे पेन, पेंसिल, तख्ती आदि की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। उन्हें केवल प्रश्न पत्र एवं ओ.एम.आर. शीट समिति द्वारा परीक्षा स्थल पर उपलब्ध कराया जाएगा। ‌
   सूर्यांश विद्यापीठ में अंबेडकर जयंती समारोह में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर व्याख्यानमाला का आयोजन 9 बजे से किया गया है। इसके पश्चात सामान्य ज्ञान परीक्षा, प्रतिभा सम्मान व युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। प्रतिभा सम्मान में 27 मार्च को  के लिए  सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता श्रेणियों एवं इंजीनियरिंग एवं मेडिकल के लिए आयोजित जे ई ई/ नीट परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान एवं उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान राशि प्रदान कर किया जाएगा प्रोत्साहित किया जाएगा।
          ज्ञात हो कि 27 मार्च को सूर्यांश विद्यापीठ में अखिल भारतीय सूर्यांश प्रतियोगी परीक्षा महामहोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें वरिष्ठ (सिनियर), कनिष्ठ (जूनियर) एवं जे.ई.ई. व नीट पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न हुआ था। परीक्षा के पश्चात युवा सम्मेलन, महिला सम्मेलन, माता पिता अभिभावक सम्मान, प्रतिभा सम्मान व युवक युवती परिचय सम्मेलन के साथ आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन भी किया गया था। आदर्श सामूहिक गौरव विवाह में दो जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ था जिसमें रविशंकर सूर्यवंशी पिता राधे श्याम सूर्यवंशी जांजगीर का विवाह नंदनी सूर्यवंशी पिता भागवत सूर्यवंशी बनारी के साथ एवं लखेश्वर प्रसाद पिता भागवत सूर्यवंशी बनारी का विवाह बिंदा प्रधान पिता मनहरण प्रधान नवागांव (पकरिया) के साथ समाज के सम्माननीय सदस्यों एवं पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ था।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

12 वीं की भौतिकी की परीक्षा संपन्न, नकल का कोई प्रकरण दर्ज नहीं

Tue Apr 12 , 2022
जांजगीर-चांपा, 12 अप्रैल, 2022/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 11 अप्रैल को आयोजित कक्षा 12 वीं की भौतिकी विषय की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई। परीक्षा में जांजगीर, सक्ती दोनों शैक्षणिक जिले के पंजीकृत कुल परीक्षार्थियों की संख्या – 2562 परीक्षा में – 2225 विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा में […]

You May Like

advertisement