अजमेर: रोटी क्लब की ओर से आज मयाणी अस्पताल में निशुल्क आंखों का शिविर

रोटी क्लब की ओर से आज मयाणी अस्पताल में निशुल्क आंखों का शिविर लगाया गया जिसमें आंखों से संबंधित जांच करके उनको चश्मे वितरित किए गए वही और जीने कम दिखाई देता है उनके ऑपरेशन किए गए लगातार अपनी सेवाएं दे रहे रोटरी क्लब संस्था अलग-अलग कार्य करती आ रही है इसी के तहत आज निशुल्क आंखों का शिविर भी लगाया गया है ऐसा को कि शिविर में 75 लोगों ने अपनी आंखों पर जांच कराई जिसमें 31 लोगों के निशुल्क आंखों के ऑपरेशन किए जाएंगे जानकारी देते हुए अध्यक्ष ने एमटी वाधवानी बताया रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो अस्पताल जिला अधीनता संस्थान की ओर से निशुल्क आंखों का नेत्र लेंस प्रत्यारोपण किया गया जिसमें 31 लोगों का निशुल्क आंखों का ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए जिसमें 80 की ओपीडी हुई क्या सेवा देने के लिए यहां सेवाएं देने के लिए मयाणी अस्पताल की अध्यक्ष डॉक्टर रत्ना थारानी डॉक्टर राहुल वाधवानी एमटी वाधवानी कोऑर्डिनेटर ज्योत्सना चांदवानी ज्योति चांदवानी रोटरी चेयरमैन जगदीश वाधवानी सगरक्षक सयुक्त डॉक्टर इंद्रजीत व प्रेम चांदवानी द्वारा दीप प्रज्ववल कर कार्य्रकम का सुभारम्भ किया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: श्री गुरू सिंह सभा ने मनाया सिंह सभा लहर का 150 वा साला स्थापना दिवस,

Mon Jul 31 , 2023
सेवा सिंह गु. श्री गुरु सिंह सभा ने मनाया सिंह सभा लहर का 150 साला स्थापना दिवसगुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्ववाधान मे सिंह सभा लहर का 150 साला स्थापना दिवस कथा – कीर्तन द्वारा मनाया गया पूर्व जत्थेदार तख्त श्री दमदमा साहिब ने कहा कि समागम […]

You May Like

Breaking News

advertisement