आदेश अस्पताल की ओर से नि:शुल्क नेत्र रोग व चिकित्सा शिविर आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

शिविर में 284 की जांच : 21 आप्रेशन के लिए चयनित।
चयनित रोगियों के फ्री किये जाएंगे आप्रेशन : गुप्ता।

कुरुक्षेत्र आदेश : आदेश अस्पताल व मेडिकल कॉलेज मोहड़ी की ओर से मंगलवार को गांव लखमड़ी-बुहावा के सरकारी स्कूल में नि:शुल्क नेत्र रोग व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरूआत मुख्यातिथि समाज सेवी हरिन्द्रदीप सिंह विर्क ने की। मुख्यातिथि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में आदेश अस्प्ताल विशेष भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि यह जनता के लिए गौरव की बात है कि रोगों के अनुभवी डाक्टर गांव-गांव पहुंचकर लोगों बढिय़ा उपचार उपलब्ध करवा रहे हैं और बीमारियों के प्रति सचेत कर रहे हैं। अस्पताल के प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में डा. गुणतास गिल ने हृदय रोगियों, डा. गुरसतिन्द्र सिंह व डा. प्रीति ने नेत्र रोगियों, डा. विनित ने कान-गला के रोगियों, डा. रीतू जगलान ने दंत रोगियों की जांच। उन्होंने बताया कि शिविर में 284 रोगियों की जांच की गई और 21 रोगियों में मोतियाबिंद पाये जाने पर उन्हें आप्रेशन के लिए चयनित किया गया है। हरिओम गुप्ता ने बताया कि चयनित 21 रोगियों की आंखों के आप्रेशन आदेश अस्प्ताल में बिल्कुल फ्री किये जाएंगे। गुप्ता ने कहा कि आदेश ग्रुप के चेयरमेन एच.एस. गिल की सोच के मुताबिक अधिक से अधिक कैंपों का आयोजन कर लोगों को नि:शुल्क उपचार दिया जा रहा है। अस्पताल की ओर से डा. गुणतास गिल ने मुख्यातिथि को अस्पताल हरिन्द्रदीप सिंह विर्क को स्मृति चिन्ह भेंट किया और शिविर में सहयोग के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शमशेरजीत सिंह विर्क, कर्नल फतेह सिंह, एसएसपी भूपिन्द्र सिंह, सुशील कुमार, पवन कुमार, सतीश कुमार मौजूद रहे।
आदेश द्वारा आयोजित शिविर में रोगियों की जांच करते चिकित्सक।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:विद्यालय की छात्राओं को कानूनी संबंधित दी जानकारी

Tue Mar 8 , 2022
तिर्वा कन्नौज विद्यालय की छात्राओं को कानूनी संबंधित दी जानकारी। तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी ✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻 कन्नौज। एंटी रोमियो पुलिस ने विद्यालय की छात्राओं को कानूनी पाठ पढ़ा कर जागरूक किया। कस्बा इंदरगढ के सरदार पटेल इंटर कॉलेज कचाटीपुर ,आदर्श जनता इंटर कॉलेजअनंतपुर, क्रांतिकारी शिक्षा सदन त्रिलोकपुर सहित कई […]

You May Like

Breaking News

advertisement