निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, ग्राफिक एरा अस्पताल द्वारा

उत्तराखंड देहरादून
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, ग्राफिक एरा अस्पताल द्वारा,
सागर मलिक
आज ‘”धर्मपुर विधानसभा”‘ के “”केदारनगर मंडल”” के अंतर्गत'”वार्ड 84 बंजारावाला'” के ‘”प्राचीन औघड़ बाबा मन्दिर”‘ में ‘”ग्राफिक एरा हॉस्पिटल”‘ व “‘केदारनगर मण्डल”‘ युवा मोर्चा उपाध्यक्ष आयुष डंगवाल जी के द्वारा आयोजित “‘निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर'” में माननीय विधायक धर्मपुर आदरणीय श्री विनोद चमोली जी के सानिध्य में सम्मिलित हुए।।
इस अवसर पर भाजपा केदार नगर मंडल अध्यक्ष श्रीमती सरिता लिंगवाल जी एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री विजय भट्ट जी एवं पूर्व मंडल उपाध्यक्ष श्री अजय पैन्यूली जी एवं, हरिद्वार लोकसभा सोशल मीडिया संयोजक श्री भुवनेश कुकरेती जी पर्यावरण संयोजक दक्षिण महानगर श्री जगदंबा प्रसाद नौटियाल जी ,, पूर्व मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती मधुबाला डंगवाल जी एवं पार्षद प्रत्यासी आदरणीय श्रीमती लक्ष्मी राणा जी वरिष्ठ पदाधिकारीगण भाजपा कार्यकर्तागण आदरणीय श्री सुशील थपलियाल जी, एवं कार्यकारणी सदस्य आदरणीय श्री जगत सिंह भंडारी जी एवं आदरणीय श्री सागर मलिक जी सहित कई गणमान्यजन उपस्थिति रहे।
सफल आयोजन कार्यक्रम की बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं,,




