वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
केयू व मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ,मोहाली के संयुक्त तत्वावधान में कर्मचारियों के स्वास्थ्य की होगी जांच।
कुरुक्षेत्र, 12 नवंबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में बुधवार 13 नवंबर को केयू स्वास्थ्य केन्द्र व मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, मोहाली के संयुक्त तत्वावधान में केयू कर्मचारियों एवं आस-पास के लोगों के लिए केयू हेल्थ सेंटर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए केयू स्वास्थ्य केन्द्र के एडमिनिस्ट्रेटर व चिकित्सक डॉ. आशीष अनेजा ने बताया कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मोहाली की ओर से आने वाली स्वास्थ्य जांच विशेषज्ञों की टीम द्वारा शिविर में आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जाएगी। इसके साथ ही चिकित्सा कर्मचारियों की एक टीम द्वारा लोगों के सामान्य शरीर की जांच, रक्तचाप की निगरानी, रक्त शर्करा के स्तर की निगरानी, आर्थोपेडिक जांच कर उन्हें परामर्श प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस निःशुल्क मेडिकल कैम्प में ब्लड प्रैशर, ब्लड शुगर, ईसीजी (हृदय संबंधित जांच), बुखार तथा शरीर वजन संबंधी जांच की जाएगी।