बिहार :श्री श्यामसुंदर धाम शिवमंदिर छतियोना के प्रांगण मे निःशुल्क होमियोपैथी शिविर लगाया गया

श्री श्यामसुंदर धाम शिवमंदिर छतियोना के प्रांगण मे निःशुल्क होमियोपैथी शिविर लगाया गया

  • निःशुल्क शिविर से गरीब असहाय लोगो में खुशी देखी गई।
  • ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन के स्तर से भी महीना मे एक बार जरूर से जरूर निःशुल्क होमियोपैथी व एलोपैथीक शिविर लगना चाहिए।

अररिया।

रविवार को जिले के रानीगंज प्रखंड अंतर्गत छतियोना ग्राम पंचायत के वार्ड10 स्थित श्री श्यामसुंदर धाम शिवमंदिर के प्रांगण में जिला मुख्यालय अररिया की अग्रणी बासुदेव होमियोपैथी दवाखाना द्वारा निःशुल्क होमियोपैथी शिविर लगाकर गरीब लाचार, असहाय ग्रामीणों के बीच मुफ्त में इलाज व दवाइयो का बितरण किया गया।

इस मौके पर बासुदेव होमियोपैथी की डॉ दीपशिखा साह के द्वारा निशुल्क डिजिटल मशीन से उपस्थित सभी लोगो का बीपी का जांच किया गया।

इससे पूर्व डॉक्टर दीपशिखा साह व मुकेश गुप्ता ने श्री श्री 108 उपेन्द्र विनोदेश्वर बाबा श्यामसुंदर महादेव के पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक कर श्यामसुंदर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया।

उसके बाद मंदिर निर्माणकर्ता विनोद प्रसाद ने डॉक्टर दीपशिखा साह व मुकेश गुप्ता का मंदिर परिसर में स्वागत करते हुए उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किए।

इधर, निःशुल्क होम्योपैथी शिविर में श्री श्यामसुंदर धाम प्रांगण में छतियोना ग्राम के अलावा आसपास के गांव क्रमशः नारायणपुर, धनियांयेन, बसगढ़ा, लक्ष्मीपुर, हासा, नया टोल रेही, मझुवा, खरहट, नंदकार, बैतौना से लगभग 250 से अधिक लोग मौजूद होकर निःशुल्क होमियोपैथी शिविर का लाभ उठायें। खासकर छतियोना स्थित मुसहरी टोला से लगभग 100 महिला पुरुषों ने शिरकत कर शिविर से लाभ उठाया।

इस अवसर पर पूछने पर डॉक्टर दीपशिखा साह ने जानकारी दिया कि निःशुल्क होम्योपैथी शिविर मे खासकर दमा, गठिया, बीपी की समस्या, गैस की समस्या, नोचनी की समस्या, सटिका, नस मे दर्द के रोगियों का इलाज किया गया है। वही, याददाश्त भूलने वाले रोगी का भी इलाज निःशुल्क किया गया।

डॉक्टर दीपशिखा साह ने पत्रकारों को यह भी बताया कि निःशुल्क होमियोपैथी शिविर मे होम्योपैथी दवा का इलाज व दवाई का वितरण होने से गरीब तबके को लोगो को बड़ी राहत मिली है। लोग काफी खुश व संतुष्ट होकर इलाज करवा कर गये हैं।

वही, श्री श्यामसुंदर धाम शिवमंदिर के निर्माणकर्ता विनोद प्रसाद एवं छतियोना ग्राम पंचायत के पूर्व वार्ड समिति सदस्य कारेलाल मंडल ने कहा कि इस तरह का निःशुल्क होमियोपैथी शिविर लगते रहने से आमलोगो को बड़ी सहूलियत होगी।

मौके पर विनोद प्रसाद, विकाश प्रकाश, विनीत प्रकाश, विवेक प्रकाश, कारे लाल मंडल, छितन मंडल, भोला ठाकुर, फागु मंडल, चलितर ऋषिदेव, सुरेन्द्र ऋषिदेव, पहाड़ी ऋषिदेव, डोमी राम, बौकी राम, गिरानन्द मंडल, तिलैय राम, सुमित्रा देवी, योगेंद्र मंडल, राधा देवी, अमेरिका देवी, कुसमा देवी, मीना देवी, बिमला देवी, माला देवी आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

इस निःशुल्क होमियोपैथी शिविर लगने से ग्रामीण गरीब, असहाय लोगो ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के स्तर से भी महीना मे एक बार जरूर से जरूर निःशुल्क होमियोपैथी व एलोपैथीक शिविर लगना चाहिए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ सदरे आलम को दी गई श्रद्धांजलि

Sun Dec 26 , 2021
कग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ सदरे आलम को दी गई श्रद्धांजलि। अररिया अररिया जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम में रविवार को दो मिनट का मौन रख कर पूर्व उपाध्यक्ष डा सदरे आलम को उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डॉ सदरे आलम अच्छे […]

You May Like

Breaking News

advertisement